भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकेडमी में 7 दिसंबर से चल रही 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश छठे स्थान पर रहा. इस चैंपियनशिप में कुल 20 स्वर्ण, 8 रजत और 13 कांस्य जीतने में एमपी को कामयाबी मिली है, जबकि हरियाणा ने 84 स्वर्ण, 48 रजत और 41 कांस्य सहित कुल 173 पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया है. इसी तरह पंजाब कुल 86 पदक जीतकर दूसरे और महाराष्ट्र 81 पदक के साथ तीसरे नंबर पर रहा.
इस चैंपियनशिप में कुल 785 पदकों के लिए हुई प्रतियोगिता
- टूर्नामेंट के आखिरी दिन 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर और सीनियर बालक वर्ग में यूथ और सब यूथ इवेंट्स के मुकाबले हुए.
- 10 मीटर पिस्टल पुरुष व्यक्तिगत मुकाबले में उत्तर प्रदेश के सौरभ चौधरी पहले, हरियाणा के सरबजोत सिंह दूसरे और हरियाणा के ही अभिषेक वर्मा तीसरे नंबर पर रहे.
- टीम इवेंट में हरियाणा की टीम पहले, आर्मी मार्क्समैनशिप की टीम दूसरे और उत्तर प्रदेश की टीम तीसरे नंबर पर रही.
- 10 मीटर पिस्टल यूथ मैन इवेंट में उत्तर प्रदेश के सरवन ने स्वर्ण, हरियाणा के शिवा ने रजत और हरियाणा के ही नवीन ने कांस्य पदक जीता. इसी तरह टीम इवेंट में हरियाणा की टीम पहले, उत्तर प्रदेश की टीम दूसरे और दिल्ली की टीम तीसरे नंबर पर रही.
भोपाल में पहली बार देश के सबसे बड़े शूटिंग टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जिसमें करीब साढ़े सात हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया. साथ ही 15 हजार खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के लिए पंजीयन कराया था, जोकि अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है. साथ ही इस टूर्नामेंट में भारत के सबसे अच्छे शूटरों ने भी टोक्यो ओलंपिक 2020 में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अपना दमखम दिखाया है.