ETV Bharat / state

जब कियोस्क सेंटर पर लटका रहेगा ताला, तो राजधानी से कैसे हटेगा प्लास्टिक का बोलबाला..?

राजधानी भोपाल में शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने वाले नगर निगम के दावे जमीनी हकीकत देखकर झूठे लग रहे हैं. नगर निगम ने करीब एक साल पहले शहर के अलग-अलग स्थानों पर कियोस्क सेंटर खोले थे, जहां पर कपड़े की थैली बनाई जाती थी. लेकिन अब यहां पर ताले लटके हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

ban of plastic in bhopal
प्लास्टिक मुक्त भोपाल कब..?
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 12:11 PM IST

भोपाल। राजधानी में आज भी लोग धड़ल्ले से प्लास्टिक थैलियों का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. शहर की सड़कों के किनारे छोटे सब्जी व्यापारी हो, हाथठेले वाले हों या यहां से गुजर रहे राहगीर आते-जाते सबके हाथों में कहीं न कहीं प्लास्टिक थैली या पॉलिथीन बैग नजर आ ही जाता है. भोपाल को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए एक साल पहले बैग सिलाई कियोस्क का शुभारंभ किया गया था, लेकिन आज इन कियोस्क सेंटरों पर ताला लटका हुआ है.

प्लास्टिक मुक्त भोपाल कब..?

भोपाल नगर निगम के अधिरकारियों का दावा है कि शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाया गया है. साथ ही शहरभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन है. इसके अलावा अधिकारियों का कहना है कि जहां सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है, वहां कार्रवाई की जाती है. लेकिन शहर की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनसे ऐसा कुछ लगता तो नहीं है.

Kiosk centers launched
कियोस्क सेंटरों का शुभांरभ

कियोस्क सेंटर पर लटके ताले

भोपाल नगर निगम ने शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने और लोगों को कपड़े की थैली के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शहर के अलग-अलग जगहों पर कियोस्क सेंटर खोले थे और दावा किया था कि शहरभर के घर-घर तक कपड़े की थैली पहुंचाई जाएगी. अब तक एक साल भी नहीं बीता है और योजना पर पलीता लगता नजर आ रहा है. भोपाल के बोट क्लब को भी प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए वहां पास में एक कियोस्क सेंटर खोला गया था. लेकिन वहां भी ताला लटका हुआ है.

Plastic use
धड़ल्ले से हो रहा प्लास्टिक का यूज
कोरोना के कारण कियोस्क सेंटर बंद

बोट क्लब के अलावा शहर में 6 ऐसी जगह हैं, जहां पर कपड़े की थैली बनाई जाती थी. लेकिन पिछले कुछ समय से यहां पर ताले लगे हुए हैं. अपर आयुक्त शाश्वत मीणा का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण इन सेंटरों को बंद किया गया था. अब जैसे-जैसे लॉकडाउन में राहत दी जा रही है वैसे-वैसे इसे भी जल्द ही ट्रैक पर लेकर आएंगे.

Plastic use
प्लास्टिक बैग का यूज

5 रुपए में मिलती है कपड़े की थैली

शहर में प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने के लिए कियोस्क सेंटर से पांच रुपए में कपड़े की थैली मिलती है, उसके लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी देनी होती थी. इसके अलावा अगर कोई पुराने कपड़े लेकर कियोस्क सेंटर पहुंचता है तो उसे वहां कपड़े की थैली मुफ्त मिलेगी.

शहर में धड़ल्ले से प्लास्टिक का इस्तेमाल

बोट क्लब के साथ-साथ पूरे शहर में खुलेआम सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है. शहर में जिस तरह से प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा है. उससे यह साफ हो रहा है कि नगर निगम की कार्रवाई सिर्फ रस्म अदायगी रह गई है. क्योंकि कार्रवाई अगर बड़े पैमाने पर होती तो इस तरह खुलेआम सिंगल यूज़ प्लास्टिक बिकती नजर नहीं आती.

ये भी पढ़ें-लापरवाह प्रशासन तो कैसे बनेगा प्रदेश पॉलिथीन मुक्त भारत ?

महिलाएं हुईं बेरोजगार

जो कियोस्क सेंटर बंद पड़े हैं वहां पर सिर्फ महिलाओं को नौकरी पर रखा गया था. इन कपड़ों की थैली सिलने के लिए महिलाओं को पांच हजार रुपए करीब सैलरी मिलती थी जिससे गरीब तबके की महिलाओं को रोजगार मिला था. लेकिन लॉकडाउन के दौरान से बंद हुए कियोस्क सेंटर को अब तक नहीं खोला गया है. ऐसे में सवाल यह है कि सरकार ने सभी तरह की दुकानों और व्यापार को राहत दे दी है तो इन कियोस्क सेंटरों को अब तक क्यों नहीं खोला गया है.

भोपाल। राजधानी में आज भी लोग धड़ल्ले से प्लास्टिक थैलियों का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. शहर की सड़कों के किनारे छोटे सब्जी व्यापारी हो, हाथठेले वाले हों या यहां से गुजर रहे राहगीर आते-जाते सबके हाथों में कहीं न कहीं प्लास्टिक थैली या पॉलिथीन बैग नजर आ ही जाता है. भोपाल को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए एक साल पहले बैग सिलाई कियोस्क का शुभारंभ किया गया था, लेकिन आज इन कियोस्क सेंटरों पर ताला लटका हुआ है.

प्लास्टिक मुक्त भोपाल कब..?

भोपाल नगर निगम के अधिरकारियों का दावा है कि शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाया गया है. साथ ही शहरभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन है. इसके अलावा अधिकारियों का कहना है कि जहां सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है, वहां कार्रवाई की जाती है. लेकिन शहर की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनसे ऐसा कुछ लगता तो नहीं है.

Kiosk centers launched
कियोस्क सेंटरों का शुभांरभ

कियोस्क सेंटर पर लटके ताले

भोपाल नगर निगम ने शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने और लोगों को कपड़े की थैली के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शहर के अलग-अलग जगहों पर कियोस्क सेंटर खोले थे और दावा किया था कि शहरभर के घर-घर तक कपड़े की थैली पहुंचाई जाएगी. अब तक एक साल भी नहीं बीता है और योजना पर पलीता लगता नजर आ रहा है. भोपाल के बोट क्लब को भी प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए वहां पास में एक कियोस्क सेंटर खोला गया था. लेकिन वहां भी ताला लटका हुआ है.

Plastic use
धड़ल्ले से हो रहा प्लास्टिक का यूज
कोरोना के कारण कियोस्क सेंटर बंद

बोट क्लब के अलावा शहर में 6 ऐसी जगह हैं, जहां पर कपड़े की थैली बनाई जाती थी. लेकिन पिछले कुछ समय से यहां पर ताले लगे हुए हैं. अपर आयुक्त शाश्वत मीणा का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण इन सेंटरों को बंद किया गया था. अब जैसे-जैसे लॉकडाउन में राहत दी जा रही है वैसे-वैसे इसे भी जल्द ही ट्रैक पर लेकर आएंगे.

Plastic use
प्लास्टिक बैग का यूज

5 रुपए में मिलती है कपड़े की थैली

शहर में प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने के लिए कियोस्क सेंटर से पांच रुपए में कपड़े की थैली मिलती है, उसके लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी देनी होती थी. इसके अलावा अगर कोई पुराने कपड़े लेकर कियोस्क सेंटर पहुंचता है तो उसे वहां कपड़े की थैली मुफ्त मिलेगी.

शहर में धड़ल्ले से प्लास्टिक का इस्तेमाल

बोट क्लब के साथ-साथ पूरे शहर में खुलेआम सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है. शहर में जिस तरह से प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा है. उससे यह साफ हो रहा है कि नगर निगम की कार्रवाई सिर्फ रस्म अदायगी रह गई है. क्योंकि कार्रवाई अगर बड़े पैमाने पर होती तो इस तरह खुलेआम सिंगल यूज़ प्लास्टिक बिकती नजर नहीं आती.

ये भी पढ़ें-लापरवाह प्रशासन तो कैसे बनेगा प्रदेश पॉलिथीन मुक्त भारत ?

महिलाएं हुईं बेरोजगार

जो कियोस्क सेंटर बंद पड़े हैं वहां पर सिर्फ महिलाओं को नौकरी पर रखा गया था. इन कपड़ों की थैली सिलने के लिए महिलाओं को पांच हजार रुपए करीब सैलरी मिलती थी जिससे गरीब तबके की महिलाओं को रोजगार मिला था. लेकिन लॉकडाउन के दौरान से बंद हुए कियोस्क सेंटर को अब तक नहीं खोला गया है. ऐसे में सवाल यह है कि सरकार ने सभी तरह की दुकानों और व्यापार को राहत दे दी है तो इन कियोस्क सेंटरों को अब तक क्यों नहीं खोला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.