भोपाल। आरोग्य भारती के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीएम हॉउस में मुलाकात की, जिसमें सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश में फिजियोथैरेपी काउंसिल की स्थापना करने का ऐलान किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि इसको लेकर पहले भी कई लोग मांग उठा चुके हैं, जिसके मद्देनजर ये फैसला लिया गया.
आरोग्य भारती के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात
फिजियोथैरेपी परिषद को लेकर आरोग्य भारती के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री शिवराज से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिजियोथैरेपी के लिए पृथक परिषद की स्थापना पर विचार किया जायेगा. कोरोना काल में एलोपैथी के साथ अन्य चिकित्सा पद्धतियों की उपयोगिता का अनुभव किया गया. इस नाते इन चिकित्सा पद्धतियों का रोगों से बचाव में बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा.