ETV Bharat / state

14 माह से अटके सड़क निर्माण को शुरू कराने, भोपाल नगर निगम को जनता भेजेगी 5 रुपए का मनी ऑर्डर

author img

By

Published : Dec 17, 2020, 10:46 PM IST

भोपाल में बाग मुगलिया एक्सटेंशन के रहवासियों ने 14 माह से अटके सड़क निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए नगर निगम को पांच रुपए का मनी ऑर्डर भेजने की तैयारी कर ली है, यहां के रहवासी ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सड़क बनाने वाले ठेकेदार को नगर निगम से पैसा नहीं मिला है.

Uprooted road of Bhopal
भोपाल की उखड़ी सड़क

भोपाल। राजधानी भोपाल के बाग मुगलिया एक्सटेंशन के रहवासियों ने सड़क नहीं बनने और उनकी सुनवाई नहीं होने से परेशान होकर निगम के खिलाफ गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. रहवासियों ने जो तरीका विरोध प्रदर्शन का अपनाया है उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. ठेकेदार और नगर निगम के बीच परेशान जनता बाग मुगलिया के कॉर्पोरेशन बैंक अरविंद विहार से पुलिस चौकी लहारपुर तक दो किलोमीटर की सड़क का निर्माण होना था, लेकिन 14 महीने बीत जाने के बाद भी सड़क का पूरा निर्माण नहीं हुआ है. अभी भी करीब एक किलोमीटर की सड़क का काम बचा हुआ है.

स्थानीय रहवासी उमाशंकर तिवारी ने बताया कि सड़क का तीन करोड़ का टेंडर दिया गया था. लेकिन ठेकेदार को निगम से पैसे नहीं मिलने के कारण ठेकेदार ने काम बंद कर दिया था.

Money order of 5 rupees
5 रुपए का मनी ऑर्डर

भेजेंगे 5 रुपए का मनी ऑर्डर

सड़क नहीं बनने से परेशान रहवासियों ने अब नगर निगम की वित्तीय स्थिति सुधारने का जिम्मा खुद उठा लिया है. बाग मुगलिया एक्सटेंशन के करीब 500 से ज्यादा परिवार नगर निगम को 5 रुपए का मनी ऑर्डर भेजेंगे. जिससे नगर निगम की आय बढ़ सके. यह मनी आर्डर नगर निगम कमिश्नर के नाम पर भेजा जाएगा.

खाली खजाने से जूझ रहा निगम

भोपाल नगर निगम की माली हालत इस साल काफी खराब है. लॉकडाउन के कारण निगम के जो आय के स्त्रोत थे वह पूरी तरह से बंद हो गए थे. जिसके कारण निगम को काफी नुकसान हुआ है. इसके अलावा लॉकडाउन के दरमियान सैनिटाइजर और गरीबों के खाने का इंतजाम भी नगर निगम के जिम्मे ही था, अतिरिक्त बोझ निगम पर पढ़ने के बाद उसकी आर्थिक स्थिति और खराब हो गई है. इसी के चलते अब शहर का विकास भी बाधित हो रहा है, जिससे जनता परेशान है.

भोपाल। राजधानी भोपाल के बाग मुगलिया एक्सटेंशन के रहवासियों ने सड़क नहीं बनने और उनकी सुनवाई नहीं होने से परेशान होकर निगम के खिलाफ गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. रहवासियों ने जो तरीका विरोध प्रदर्शन का अपनाया है उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. ठेकेदार और नगर निगम के बीच परेशान जनता बाग मुगलिया के कॉर्पोरेशन बैंक अरविंद विहार से पुलिस चौकी लहारपुर तक दो किलोमीटर की सड़क का निर्माण होना था, लेकिन 14 महीने बीत जाने के बाद भी सड़क का पूरा निर्माण नहीं हुआ है. अभी भी करीब एक किलोमीटर की सड़क का काम बचा हुआ है.

स्थानीय रहवासी उमाशंकर तिवारी ने बताया कि सड़क का तीन करोड़ का टेंडर दिया गया था. लेकिन ठेकेदार को निगम से पैसे नहीं मिलने के कारण ठेकेदार ने काम बंद कर दिया था.

Money order of 5 rupees
5 रुपए का मनी ऑर्डर

भेजेंगे 5 रुपए का मनी ऑर्डर

सड़क नहीं बनने से परेशान रहवासियों ने अब नगर निगम की वित्तीय स्थिति सुधारने का जिम्मा खुद उठा लिया है. बाग मुगलिया एक्सटेंशन के करीब 500 से ज्यादा परिवार नगर निगम को 5 रुपए का मनी ऑर्डर भेजेंगे. जिससे नगर निगम की आय बढ़ सके. यह मनी आर्डर नगर निगम कमिश्नर के नाम पर भेजा जाएगा.

खाली खजाने से जूझ रहा निगम

भोपाल नगर निगम की माली हालत इस साल काफी खराब है. लॉकडाउन के कारण निगम के जो आय के स्त्रोत थे वह पूरी तरह से बंद हो गए थे. जिसके कारण निगम को काफी नुकसान हुआ है. इसके अलावा लॉकडाउन के दरमियान सैनिटाइजर और गरीबों के खाने का इंतजाम भी नगर निगम के जिम्मे ही था, अतिरिक्त बोझ निगम पर पढ़ने के बाद उसकी आर्थिक स्थिति और खराब हो गई है. इसी के चलते अब शहर का विकास भी बाधित हो रहा है, जिससे जनता परेशान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.