भोपाल। होशंगाबाद से बीजेपी सांसद राव उदय प्रताप ने भी हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है. ईटीवी से खास बातचीत में भाजपा सांसद ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्र का गौरव हैं. और लोगों की भावना है कि हबीबगंज स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाना चाहिए और मुझे लगता है कि अब वह समय आ गया है कि जब इस स्टेशन का नाम वाजपेयी जी के नाम पर होना चाहिए.
युद्ध स्तर पर हो रही पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां, वैकल्पिक मार्ग की तलाश में जिला प्रशासन
लगातार जनता से जुड़े रहते हैं भाजपा कार्यकर्ता
बीजेपी सांसद मानते हैं कि बीजेपी कभी भी चुनाव की तैयारी नहीं करती बल्कि उसके कार्यकर्ता लगातार जनता से जुड़े रहते हैं और मैदान में काम करते रहते हैं. पार्टी के निर्देशों पर जनप्रतिनिधि काम करता है,सरकार की योजनाएं आम जनता तक पहुंचे यही हमारा लक्ष्य है. इसी वजह से मैं दावा करता हूं कि 2023-24 के चुनाव में बीजेपी एक बार फिर ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी.
हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने की सिफारिश
आपको बता दें कि हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने की मांग पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रभात झा ने सबसे पहले की थी. उसके बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने भी पत्र लिखा और अब पूर्व मंत्री जयभान सिंह के साथ-साथ बीजेपी सांसद राव उदय प्रताप ने भी कहा कि हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलना चाहिए. दरअसल हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने को लेकर प्रस्ताव भी राज्यसभा में दिया गया है, इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार भी अपना प्रपोजल भेज चुकी है, हालांकि स्टेशन का नाम गृह मंत्रालय बदलेगा. अब सबको इंतजार है कि 15 नवंबर को जब प्रधानमंत्री भोपाल आएंगे तो क्या वे स्टेशन का नाम बदलने की घोषणा करेंगे.