भोपाल। देश की राजधानी दिल्ली की तरह ही एमपी की हवा भी जहरीली हो गई है. हाल में ही अमेरिका की शिकागो विश्वविद्यालय ने भारत की वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें मध्यप्रदेश की हवा को जहरीला बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रदूषण के असर के कारण आम लोगों की जिंदगी के पौने 3 साल घटा रही है.
शिकागो विश्वविद्यालय ने प्रदेश की सभी जिलों के अनुसार यह एयर क्वॉलिटी लाइफ इंडेक्स तैयार किया है. इस रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश में सबसे ज्यादा जहरीली हवा ग्वालियर चंबल अंचल की है. जबकि प्रदेश की सबसे कम जहरीली हवा अलीराजपुर जिले की बताई गई है.
दिवाली के बाद ग्वालियर में एयर पॉल्यूशन काफी बढ़ा हुआ है यहां भी एयर पॉल्यूशनसे लोगों से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
भिंड की हवा प्रदेशभर में सबसे ज्यादा जहरीली है.
रिपोर्ट में मुरैना की हवा को भी जहरीला बताय गया है.
शिकागो विश्वविद्यालय की यह स्टडी रिपोर्ट दिल्ली से जारी की गई है. विश्वविद्यालय की एपिक टीम ने उन देशों के सभी राज्यों का अध्ययन किया, जहां के लोग प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.