भोपाल। राजधानी में भी प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर थाली और ताली बजाकर लोगों ने कोरोना से लड़ने वालों का अभिवादन किया. जहां थाली और ताली बजाए जाने के अवसर पर महिलाओं और बच्चों का उत्साह अलग ही था.
रविवार को जनता कर्फ्यू के 5 बजते ही पुराने शहर के हर मोहल्ले से दूर-दूर तक सिर्फ घंटियां और तालियों की आवाज आ रही थी. जहां लोग दिन भर घर में रहे और जैसे ही 5 बजे लोग अपनी छतों, खिड़कियों और बालकनी में आ गए. लोग सड़कों पर भी उतरे और तालियां-थालियां बजाकर कोरोना से लड़ने वालों का अभिवादन किया.