भोपाल। नए साल 2020 के आगाज के साथ ही शुभकामनाएं देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. वहीं देर शाम शहर के कई प्रबुद्ध जनों ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल लालजी टंडन को शुभकामनाएं दी.
यहां आए सभी लोगों को राज्यपाल लालजी टंडन ने नववर्ष की शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल ने शुभकामनाओं के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है. नववर्ष पर राज्यपाल द्वारा अनाथालय में फल एवं मिठाइयां भी भेजी गई हैं और वहां के बच्चों को भी नववर्ष की शुभकामनाएं उनकी ओर से दी गई.
ब्रह्मकुमारी आश्रम की बहनों भाइयों ने भी राजभवन पहुंचकर नववर्ष की बधाई दी. इस दौरान ब्रह्मकुमारी आश्रम की बहनों द्वारा राज्यपाल को नववर्ष का कैलेंडर व भेंट भी दी. इसके अलावा हमीदिया कॉलेज के चित्रकला विभाग के शिक्षकों व छात्रों ने राज्यपाल को गांधीजी का चित्र भेंट किया. थैलेसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप की रजनी भंडारी, राजभवन कुम्हारपुरा स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी, आरजीपीवी के कुलपति, शिक्षक संघ के पदाधिकारी, पुलिस की 14वीं बटालियन सहित राजभवन के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने राज्यपाल को नए साल की बधाई व शुभकामनाएँ दीं.