भोपाल । अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन का उत्साह राजधानी में भी दिखाई दे रहा है. मंदिर निर्माण की खुशी में राजधानी में लोगों ने अपने शरीर पर टैटू बनवाकर अपनी खुशी जाहिर की है. राजधानी के कलाकारों ने भी लोगों को फ्री में भगवान श्री राम और हनुमान के टैटू बनाए. बीजेपी नेता दुर्गेश केसवानी ने भी मालवीय नगर स्थित आर्टिस्ट हैरी से अपने हाथ पर टैटू बनवाया.
दुर्गेश केसवानी के मुताबिक सालों के संघर्ष के बाद यह मौका आया है, जब अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर निर्माण होने जा रहा है. इसका सपना हमारी कई पीढ़ियों ने देखा था, लेकिन अब यह सपना पूरा होने जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है, कि इस मौके पर सभी अपने घरों के सामने दीपक जलाकर इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाएं.