भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते जहां एक तरफ लॉकडाउन 2.0 शुरू हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ सूरज के तेवर भी तेज नजर आ रहे हैं. राजधानी भोपाल में तेज धूप के चलते तापमान करीब 40 डिग्री के पार जा चुका है. ऐसे में आम जनता को लॉकडाउन के साथ-साथ गर्मी से अभी फाइट करनी पड़ रही है.
हालांकि लॉकडाउन 2.0 में लोगों को थोड़ी सी छूट जरूर मिली है. जिसमें मेडिकल के साथ-साथ सब्जी और किराना दुकान में भी खुली हुई हैं, लेकिन इसके साथ ही जिस तरीके से गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में लोगों को गर्मी के संसाधनों को रिपेयर कराने में मुश्किल आ रही है, क्योंकि आमतौर पर कूलर और एसी गर्मी के दिनों में ही शुरू किए जाते हैं और हर साल गर्मी शुरू होने से पहले शुरुआत में ही इनकी रिपेयरिंग भी करानी होती है.
ऐसे में टेक्नीशियन और अन्य सामान ना मिलने से कहीं ना कहीं लोग परेशान होते नजर आ रहे हैं, लेकिन फिर भी देश में फैली इस महामारी से लड़ने के लिए आम जनता अपना पूरा समर्थन देने को तैयार हैं और सरकार के नियम फॉलो कर संक्रमण को हराने का विश्वास भी उनके अंदर नजर आ रहा है.
19 दिन के इस लॉक डाउन में अभी तक सिर्फ दूध, सब्जी, किराना और मेडिकल दुकान खोलने की अनुमति है. सरकार ने कहा है कि 20 तारीख तक स्थितियां सामान्य रहती हैं तो इन नियमों में बदलाव कर कुछ और राहत दी जा सकती है.