ETV Bharat / state

पीसीसी अध्यक्ष का पद एक लेकिन दावेदार अनेक, आदिवासी नेता भी दावेदारी ठोक रहे

पीसीसी के अध्यक्ष पद के दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में कई आदिवासी नेता भी अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं.

पीसीसी अध्यक्ष
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 1:18 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए जहां दिग्गज दावेदार तो लाइन में हैं ही साथ में प्रदेश के आदिवासी नेता भी दावेदारी ठोक रहे हैं. इस दावेदारी को लेकर आदिवासी नेताओं का मानना है कि विधानसभा चुनाव में आदिवासियों ने कांग्रेस पर भरोसा जताया और आदिवासी बहुल 47 में से 31 सीटें कांग्रेस की झोली में डाली. इसलिए प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान किसी आदिवासी नेता को ही सौंपी जाना चाहिए, ताकि आदिवासियों का कांग्रेस पर भरोसा कायम रहे.

पीसीसी अध्यक्ष पर आदिवासी विधायक फुंदेलाल मार्को का बयान

पद एक दावेदार अनेक

प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ में कमलनाथ सरकार के आदिवासी मंत्री उमंग सिंघार, बाला बच्चन और ओमकार सिंह मरकाम भी हैं. इसके अलावा वरिष्ठ विधायक बिसाहू लाल सिंह सभी 31 विधायकों और पूर्व आदिवासी विधायकों के समर्थन का दावा कर अध्यक्ष पद पर अपनी ताजपोशी की मांग कर रहे हैं. हालांकि दावेदारी से दूर वरिष्ठ आदिवासी विधायक फुंदेलाल मार्को का कहना है कि प्रदेश और देश के वरिष्ठ नेता जिसका नाम तय करेंगे, वह हमारा नेता होगा और हम उसके नेतृत्व में काम करेंगे.

कमजोर हुई उमंग सिंघार की दावेदारी

इस दावेदारी को लेकर शुरूआत से ही यह माना जा रहा था कि कमलनाथ के बाद कोई आदिवासी नेता प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा. कमलनाथ सरकार के गृहमंत्री बाला बच्चन का नाम इस सूची में सबसे ऊपर था. इसके बाद सिंधिया खेमे से वन मंत्री उमंग सिंघार की दावेदारी ने जोर पकड़ा. लेकिन दिग्विजय खेमे को पछाड़ने की कोशिश में उमंग सिंघार ने जो बयान दिये उससे अध्यक्ष पद से उनकी दावेदारी कमजोर हो गई.

आदिवासी विधायक बिसाहू लाल सिंह ठोक रहे दावेदारी

आदिवासी कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम का नाम भी प्रदेश अध्यक्ष के दावेदारों के रूप में सामने आ रहा है. साथ ही मंत्री ना बनाए जाने से दुखी चल रहे पांच बार के विधायक बिसाहू लाल सिंह ने भी सभी 31 आदिवासी विधायकों के समर्थन का दावा कर अध्यक्ष पद पर दावेदारी ठोकी थी. लेकिन फिलहाल परिस्थितियां उलझी हुई नजर आ रही हैं. दूसरी तरफ दिग्गजों में प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर घमासान चल रहा है.

यह भी पढ़ें- सोनिया-सिंधिया की आज हो सकती है मुलाकात, प्रदेश अध्यक्ष पर चर्चा संभव, कल हो सकता है ऐलान

मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी विधायक फुंदेलाल मार्को का कहना है कि इस विषय में आप हमारे वरिष्ठों से जानकारी ले सकेंगे, इसके बारे में मैं कुछ ज्यादा नहीं कह पाऊंगा. हमारी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रदेश और देश के वरिष्ठ गण जो निर्णय लेंगे, वह जिनको बनाएंगे वह हमारा नेता होगा और हमारा नेतृत्व करेगा.

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए जहां दिग्गज दावेदार तो लाइन में हैं ही साथ में प्रदेश के आदिवासी नेता भी दावेदारी ठोक रहे हैं. इस दावेदारी को लेकर आदिवासी नेताओं का मानना है कि विधानसभा चुनाव में आदिवासियों ने कांग्रेस पर भरोसा जताया और आदिवासी बहुल 47 में से 31 सीटें कांग्रेस की झोली में डाली. इसलिए प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान किसी आदिवासी नेता को ही सौंपी जाना चाहिए, ताकि आदिवासियों का कांग्रेस पर भरोसा कायम रहे.

पीसीसी अध्यक्ष पर आदिवासी विधायक फुंदेलाल मार्को का बयान

पद एक दावेदार अनेक

प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ में कमलनाथ सरकार के आदिवासी मंत्री उमंग सिंघार, बाला बच्चन और ओमकार सिंह मरकाम भी हैं. इसके अलावा वरिष्ठ विधायक बिसाहू लाल सिंह सभी 31 विधायकों और पूर्व आदिवासी विधायकों के समर्थन का दावा कर अध्यक्ष पद पर अपनी ताजपोशी की मांग कर रहे हैं. हालांकि दावेदारी से दूर वरिष्ठ आदिवासी विधायक फुंदेलाल मार्को का कहना है कि प्रदेश और देश के वरिष्ठ नेता जिसका नाम तय करेंगे, वह हमारा नेता होगा और हम उसके नेतृत्व में काम करेंगे.

कमजोर हुई उमंग सिंघार की दावेदारी

इस दावेदारी को लेकर शुरूआत से ही यह माना जा रहा था कि कमलनाथ के बाद कोई आदिवासी नेता प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा. कमलनाथ सरकार के गृहमंत्री बाला बच्चन का नाम इस सूची में सबसे ऊपर था. इसके बाद सिंधिया खेमे से वन मंत्री उमंग सिंघार की दावेदारी ने जोर पकड़ा. लेकिन दिग्विजय खेमे को पछाड़ने की कोशिश में उमंग सिंघार ने जो बयान दिये उससे अध्यक्ष पद से उनकी दावेदारी कमजोर हो गई.

आदिवासी विधायक बिसाहू लाल सिंह ठोक रहे दावेदारी

आदिवासी कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम का नाम भी प्रदेश अध्यक्ष के दावेदारों के रूप में सामने आ रहा है. साथ ही मंत्री ना बनाए जाने से दुखी चल रहे पांच बार के विधायक बिसाहू लाल सिंह ने भी सभी 31 आदिवासी विधायकों के समर्थन का दावा कर अध्यक्ष पद पर दावेदारी ठोकी थी. लेकिन फिलहाल परिस्थितियां उलझी हुई नजर आ रही हैं. दूसरी तरफ दिग्गजों में प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर घमासान चल रहा है.

यह भी पढ़ें- सोनिया-सिंधिया की आज हो सकती है मुलाकात, प्रदेश अध्यक्ष पर चर्चा संभव, कल हो सकता है ऐलान

मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी विधायक फुंदेलाल मार्को का कहना है कि इस विषय में आप हमारे वरिष्ठों से जानकारी ले सकेंगे, इसके बारे में मैं कुछ ज्यादा नहीं कह पाऊंगा. हमारी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रदेश और देश के वरिष्ठ गण जो निर्णय लेंगे, वह जिनको बनाएंगे वह हमारा नेता होगा और हमारा नेतृत्व करेगा.

Intro:भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए जहां दिग्गज दावेदार तो ताल ठोक ही रहे हैं।वहीं प्रदेश के आदिवासी नेता की दावेदारी कर रहे हैं। इस दावेदारी को लेकर आदिवासी नेताओं का मानना है कि विधानसभा चुनाव में आदिवासियों ने कांग्रेस पर भरोसा जताया और 47 में से 31 सीटें कांग्रेस की झोली में डाली। इसलिए प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान किसी आदिवासी नेता को सौंपी जाना चाहिए, ताकि आदिवासियों का कांग्रेस पर भरोसा कायम रहे। प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ में कमलनाथ सरकार के आदिवासी मंत्री उमंग सिंघार, बाला बच्चन और ओमकार सिंह मरकाम भी हैं। इसके अलावा वरिष्ठ विधायक बिसाहू लाल सिंह सभी 31 विधायकों और पूर्व आदिवासी विधायकों के समर्थन का दावा कर अध्यक्ष पद पर अपनी ताजपोशी की मांग कर रहे हैं। हालांकि इन सब कामों से दूर वरिष्ठ आदिवासी विधायक फुंदेलाल मार्को का कहना है कि प्रदेश और देश के वरिष्ठ नेता जिसका नाम तय करेंगे, वह हमारा नेता होगा और हम उसके नेतृत्व में काम करेंगे।


Body:दरअसल इस दावेदारी को लेकर शुरुआत से ही यह माना जा रहा था कि कमलनाथ के बाद कोई आदिवासी नेता प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा। कमलनाथ सरकार के गृहमंत्री बाला बच्चन का नाम इस सूची में सबसे ऊपर था।इसके बाद सिंधिया खेमे से वन मंत्री उमंग सिंघार की दावेदारी ने जोर पकड़ा। लेकिन दिग्विजय खेमे को पछाड़ने की कोशिश में उमंग सिंघार मर्यादा में भूल गए और दिग्विजय सिंह पर सरेआम ऐसे आरोप जड़ दिए कि अध्यक्ष पद से उनकी दावेदारी तो कमजोर हुई,साथ में उनकी हरकत का मामला अनुशासन समिति तक पहुंच गया।इनके अलावा आदिवासी कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम का नाम भी प्रदेश अध्यक्ष के दावेदारों के रूप में सामने आ रहा है। साथ ही मंत्री न बनाए जाने से दुखी चल रहे पांच बार के विधायक बिसाहू लाल सिंह ने भी सभी 31 आदिवासी विधायकों के समर्थन का दावा कर अध्यक्ष पद पर दावेदारी ठोकी थी। लेकिन फिलहाल परिस्थितियां उलझी हुई नजर आ रही हैं।दूसरी तरफ दिग्गजों में प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर इतना घमासान हैं कि मामला फिलहाल चलता हुआ नजर आ रहा है।


Conclusion:इस बारे में मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी विधायक फुंदेलाल मार्को का कहना है कि इस विषय में आप हमारे वरिष्ठों से जानकारी ले सकेंगे, इसके बारे में मैं कुछ ज्यादा नहीं कह पाऊंगा। हमारी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रदेश और देश के वरिष्ठ गण जो निर्णय लेंगे, वह जिनको बनाएंगे।क्योंकि मैं कार्यकर्ता हूं और सर्वसम्मति से जो निर्णय लिया जाएगा, वह हमारे नेता होगा और हमारा नेतृत्व करेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.