भोपाल। अपने विधानसभा क्षेत्र के गरीबों की मदद के लिए राशन, सब्जी और दूध वितरित कर रहे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पुलिस की मनाही के बाद भी राहत का काम जारी रखा है, उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि ट्रांसफर, पोस्टिंग, ईओडब्ल्यू की जांच रोकना और एल्डरमैन की नियुक्ति रद्द करना ये सब बाद में कर लेना, अभी कोरोना से लड़ाई लड़ें तो बेहतर होगा.
उन्होंने गरीबों को 3 महीने तक रसोई गैस मुफ्त उपलब्ध कराने और निजी किरायेदारों के किराए माफ करने के फैसले के साथ सरकारी कर्मचारियों का भी किराया माफ करने की मांग की है. शर्मा का कहना है कि मेरे निवास पर लोग राशन के लिए आ रहे हैं, उनकी पूर्ति करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है. हम उनके घरों पर भी जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं. रोजमर्रा की जो जरूरी चीजें हैं, उनको उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है.
शर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी और हमारे कार्यकर्ता भी गरीबों की मदद में जुटे हैं. मेरा कहना है कि पूरा ध्यान कोरोना से लड़ाई लड़ने पर होना चाहिए. ज्यादा से ज्यादा लोगों के टेस्ट किये जाने चाहिए, पूरी सावधानियां बरतनी चाहिए और लोगों को ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचानी चाहिए. मेरी मांग है कि गरीब लोगों को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएं क्योंकि लॉकडाउन के चलते गैस खत्म हो रही है तो लोग खाना कैसे बना पाएंगे.
पीसी शर्मा का कहना है कि निश्चित तौर पर लोगों से निवेदन करूंगा कि लॉकडाउन में अपने घरों पर रहें. मेरा टोल फ्री नंबर है, उस पर फोन करें. जो चीज जहां चाहिए होगी, वहां पहुंचाई जाएगी. निश्चित तौर पर बीमारी से लड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे, लेकिन रोजमर्रा की चीजें गरीबों को उनके घरों पर मिलने की व्यवस्था भी करनी होगी.