भोपाल। सरदार सरोवर बांध के बढ़ रहे जलस्तर को लेकर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. पीसी शर्मा का कहना है कि सरदार सरोवर में लगातार पानी बढ़ने की वजह से कई परिवार और गांव डूब क्षेत्र में आ रहे हैं. पीसी शर्मा ने कहा कि बांध के बढ़ रहे जलस्तर की वजह से जो भी जानमाल का नुकसान होगा उसके लिए बीजेपी की गुजरात सरकार की जिम्मेदारी होगी.
पीसी शर्मा ने कहा कि सरदार सरोवर बांध को 30 सितंबर को 135 फीट भरा जाना था, उसे अभी 135 फीट भर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से बारिश हो रही है उससे पानी में और इजाफा हो जाएगा. मंत्री ने कहा कि अगर पानी पर नियंत्रण नहीं लगाया गया तो गांव के गांव बह जाएंगे. पीसी शर्मा ने कहा कि नर्मदा अथॉरिटी को मामले में संज्ञान लेते हुए तुरंत एक्शन लेना चाहिए.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस पूरे मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिखकर शर्तों का उल्लंघन करने का गुजरात सरकार पर आरोप लगाया है. मंत्री पीसी शर्मा ने केंद्रीय नेतृत्व से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.