भोपाल। अवैध रेत परिवहन के मुद्दे पर गुरूवार देर रात होशंगाबाद कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और एसडीएम रवीश श्रीवास्तव के बीच हुए जमकर विवाद ने तूल पकड़ लिया है. सरकार ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. होशंगाबाद के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने पूरे मामले पर कमिश्नर से रिपोर्ट तलब की है.
मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि रेत या अन्य मामलों को लेकर कलेक्टर और एसडीएम के बीच हुआ यह विवाद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह प्रशासनिक विफलता है. इस पूरे मामले में मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री से भी चर्चा की जाएगी.
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि पूरे विवाद की जड़ बीजेपी है. उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ अधिकारी बीजेपी के संरक्षण में अवैध खनन कर रहे हैं. बीजेपी के विधायक, पूर्व विधायक इसमें शामिल है. पीसी शर्मा ने कहा कि पुराने कुछ लोगों के पैर जमे हुए है उन्हें उखाड़ना पड़ेगा. इसके बाद ही अवैध उत्खनन रुकेगा.
दरअसल, एसडीएम रवि श्रीवास्तव रेत डंपरों पर कार्रवाई करने गए थे, लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी कलेक्टर शैलेंद्र सिंह को लगी तो उन्होंने एसडीएम को फोन कर अपने बंगले पर बुला लिया और कार्रवाई को लेकर एसडीएम को फटकार लगाई फिर गाड़ी छीनी और पद से हटा दिया. करीब 3 घंटे बाद उन्हें बंगले से छोड़ा और पैदल घर जाने को कहा.