भोपाल। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के बयान से नाराज प्रदेश के पटवारी हड़ताल पर हैं. आज पटवारियों ने परिवहन मंत्री गोविंद सिंह के बंगले का घेराव किया और अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी. पटवारियों ने वचन पत्र के वादों को पूरा करने के साथ ही 2100 से 2800 वेतनमान किये जाने की मांग की है.
प्रदेश में एक ओर जहां भारी बारिश और बाढ़ से लोग परेशान हैं, वहीं बारिश से हुए नुकसान की जल्द भरपाई होने में भी अब समय लग रहा है. नुकसान का आंकलन करने के लिए प्राथमिक तौर पर जिन पटवारियों को जिम्मेदारी दी गई है, वे सब हड़ताल पर हैं. ऐसे में मंत्री के बयान के विरोध में हड़ताल कर रहे पटवारियों ने परिवहन मंत्री गोविंद सिंह के बंगले का भी घेराव किया.
इस दौरान पटवारियों ने गोविंद सिंह को ज्ञापन सौंपकर कमलनाथ सरकार के वचन पत्र में किए वादे को पूरा करने की मांग की है. साथ ही वेतनमान बढ़ाकर 2100 से 2800 करने की मांग की है. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने पटवारियों को आश्वासन दिया है कि छह महीने के अंदर उनकी मांगों का निराकरण किया जाएगा, साथ ही पटवारियों से हड़ताल खत्म करने की भी अपील की.
मंत्री ने कहा कि जीतू पटवारी का बयान किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था, उन्होंने कुछ लोगों पर टिप्पणी की थी. हालांक, उसके बाद उन्होंने माफी भी मांग ली. हर विभाग में कोई न कोई, कहीं न कहीं भ्रष्टाचार करता है, फिर चाहे वह नेता हो अफसर हो या कोई भी हो, इसके लिए सभी पर उंगली नहीं उठा सकते हैं.