भोपाल। देर रात भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बेंगलुरु नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन यात्रियों को लेकर पहुंची, तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, कुछ लोग अपने घर वापस आने को लेकर खुशी जाहिर कर रहे थे, तो कुछ लोग अपने घर जाने के लिए खुश दिखाई दे रहे थे.
![passenger-reach-bhopal-from-bangalore-new-delhi-superfast-special-train](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7190638_kuli.png)
5 मिनट का स्टॉपेज
भोपाल स्टेशन पर मौजूद टीम ने पूरी ट्रेन को सेनिटाइज किया, ताकि किसी भी प्रकार से संक्रमण फैलने का खतरा ना हो. ट्रेन नंबर 02691 बेंगलुरु से 12 मई को रात 8:30 बजे रवाना हुई थी, जो 13 मई देर रात भोपाल पहुंची. भोपाल में इस ट्रेन का स्टॉपेज मात्र 5 मिनट का ही रखा गया है.
![passenger-reach-bhopal-from-bangalore-new-delhi-superfast-special-train](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7190638_se.png)
व्यवस्थाओं को लेकर नहीं मिली कोई शिकायत
ट्रेन की टीटीई चंद्रशेखर रेड्डी का कहना है कि, 25 मार्च के बाद अब जाकर में ट्रेन में ड्यूटी कर रहा हूं, अच्छा लग रहा है. ट्रेन चलाना बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे देश की आर्थिक गतिविधियां तेजी से आगे बढ़ेंगी. उन्होंने कहां की, ट्रेन में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है. बेंगलुरु से चलने के बाद भोपाल तक किसी प्रकार की कोई शिकायत तक नहीं आई है.
कुलियों को मिला काम
बता दें कि, प्रशासन की तरफ से लोगों की सहूलियत के लिए ही ये स्पेशल ट्रेनें चलाईं जा रही हैं. इन स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों की स्टेशन पर स्क्रीनिंग भी की गई है. साथ ही जो यात्री ट्रेन से भोपाल उतरे हैं, उन यात्रियों की भी स्क्रीनिंग की गई. ट्रेन फिर से शुरू होने के बाद यहां रहने वाले कुलियों को एक बार फिर काम मिल गया है. ट्रेन शुरू होने की खुशी इन कुलियों के चेहरे पर भी दिखाई पड़ रही है.