ETV Bharat / state

जानें कौन हैं धर्मपाल सैनी, जिन्होंने जवान राकेश्वर सिंह को नक्सलियों की कैद से छुड़ाया - धर्मपाल सैनी को मिला था पद्मश्री

कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है. मध्यस्थता के लिए गए टीम में सबसे बुजुर्ग और प्रतिष्ठित पद्मश्री धर्मपाल सैनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. ETV भारत आपको बता रहा है कि आखिर कौन हैं धर्मपाल सैनी.

Dharampal Saini
धर्मपाल सैनी
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 2:01 AM IST

जगदलपुर/भोपाल। 6 दिनों तक बंधक बनाए रखने के बाद आखिरकार नक्सलियों ने कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को रिहा कर दिया है. 3 अप्रैल शनिवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था. गुरुवार को मध्यस्थता के लिए गई 11 सदस्यीय टीम के समक्ष देर शाम नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर जवान को रिहा कर दिया है. मध्यस्थता के लिए गए इस टीम में सबसे बुजुर्ग और प्रतिष्ठित धर्मपाल सैनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

जवान राकेश्वर मन्हास की रिहाई पर सीएम भूपेश ने जताई खुशी

  • समाजसेवी हैं धर्मपाल सैनी 'ताऊ जी'

91 साल के धर्मपाल सैनी को पूरे प्रदेश में ताऊ जी के नाम से जाना जाता है. धर्मपाल सैनी एक समाजसेवी के साथ-साथ माता रुकमणी कन्या आश्रम का संचालन करते हैं. जगदलपुर शहर के साथ-साथ बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में उनके आश्रम संचालित होते हैं. धर्मपाल सैनी के आश्रम में पढ़कर कई बालिकाओं ने राष्ट्रीय खेलों में शिरकत करने के साथ प्रथम पुरस्कार जीतकर बस्तर का नाम रोशन किया है.

  • बस्तर में शिक्षा की अलख जला रहे धर्मपाल सैनी

धर्मपाल सैनी भी एक खिलाड़ी रह चुके हैं. मध्य प्रदेश के धार जिले में रहने वाले धर्मपाल सैनी आज से 4 दशक पहले बस्तर आए और यहां शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की. जब ताऊ जी 1976 में बस्तर में आए तो यहां साक्षरता दर 1% के आसपास था. साक्षरता दर को 65 फीसदी पहुंचाने में सैनी के योगदान को नकारा नहीं जा सकता. यही वजह है कि साक्षरता दर को सुधारने के साथ-साथ बस्तर के आदिवासी लड़कियों के लिए माता रुकमणी देवी आश्रम के अंतर्गत उन्होंने एक के बाद एक कुल 37 आवासीय स्कूल खोले हैं. इनमें से कई स्कूल नक्सल समस्या से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में भी हैं.

राकेश्वर की रिहाई की खबर सुन रो पड़ी मां और पत्नी, कहा- जिंदगी का सबसे बड़ा दिन आज

  • 1992 में धर्मपाल सैनी को मिला था पद्मश्री

समाज सेवा के कार्यों के लिए धर्मपाल को 1992 में पद्मश्री भी मिल चुका है. धर्मपाल सैनी अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए कई बार सम्मानित हुए हैं. उन्हें विभिन्न सामाजिक संगठनों और समाजसेवियों की ओर से भी सम्मानित किया गया है. धर्मपाल सैनी इंद्रावती बचाओ मंच के सदस्य भी हैं. बस्तर के विकास के लिए उन्होंने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

VIDEO: देखिए कैसे कोबरा जवान राकेश्वर के बदन से रस्सी खोल रहे हैं नक्सली

  • राज्य सरकार ने मध्यस्थता के लिए चुना

यही वजह रही कि धर्मपाल सैनी को राज्य सरकार ने मध्यस्थता के लिए न्योता दिया. जिसके बाद धर्मपाल सैनी गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलाम बोरैया के साथ बीजापुर पहुंचे. यहां 11 सदस्य टीम के साथ अगवा किए जवान को रिहा कराने के लिए निकल पड़े. 11 सदस्य टीम का नेतृत्व धर्मपाल सैनी ने ही किया. नक्सलियों ने आखिरकार मध्यस्थता कर रही टीम के साथ चर्चा कर जवान को सही सलामत रिहा कर दिया. इस रिहाई के लिए धर्मपाल सैनी समेत पूरे 11 सदस्य टीम की जमकर तारीफ हो रही है.

जगदलपुर/भोपाल। 6 दिनों तक बंधक बनाए रखने के बाद आखिरकार नक्सलियों ने कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को रिहा कर दिया है. 3 अप्रैल शनिवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था. गुरुवार को मध्यस्थता के लिए गई 11 सदस्यीय टीम के समक्ष देर शाम नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर जवान को रिहा कर दिया है. मध्यस्थता के लिए गए इस टीम में सबसे बुजुर्ग और प्रतिष्ठित धर्मपाल सैनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

जवान राकेश्वर मन्हास की रिहाई पर सीएम भूपेश ने जताई खुशी

  • समाजसेवी हैं धर्मपाल सैनी 'ताऊ जी'

91 साल के धर्मपाल सैनी को पूरे प्रदेश में ताऊ जी के नाम से जाना जाता है. धर्मपाल सैनी एक समाजसेवी के साथ-साथ माता रुकमणी कन्या आश्रम का संचालन करते हैं. जगदलपुर शहर के साथ-साथ बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में उनके आश्रम संचालित होते हैं. धर्मपाल सैनी के आश्रम में पढ़कर कई बालिकाओं ने राष्ट्रीय खेलों में शिरकत करने के साथ प्रथम पुरस्कार जीतकर बस्तर का नाम रोशन किया है.

  • बस्तर में शिक्षा की अलख जला रहे धर्मपाल सैनी

धर्मपाल सैनी भी एक खिलाड़ी रह चुके हैं. मध्य प्रदेश के धार जिले में रहने वाले धर्मपाल सैनी आज से 4 दशक पहले बस्तर आए और यहां शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की. जब ताऊ जी 1976 में बस्तर में आए तो यहां साक्षरता दर 1% के आसपास था. साक्षरता दर को 65 फीसदी पहुंचाने में सैनी के योगदान को नकारा नहीं जा सकता. यही वजह है कि साक्षरता दर को सुधारने के साथ-साथ बस्तर के आदिवासी लड़कियों के लिए माता रुकमणी देवी आश्रम के अंतर्गत उन्होंने एक के बाद एक कुल 37 आवासीय स्कूल खोले हैं. इनमें से कई स्कूल नक्सल समस्या से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में भी हैं.

राकेश्वर की रिहाई की खबर सुन रो पड़ी मां और पत्नी, कहा- जिंदगी का सबसे बड़ा दिन आज

  • 1992 में धर्मपाल सैनी को मिला था पद्मश्री

समाज सेवा के कार्यों के लिए धर्मपाल को 1992 में पद्मश्री भी मिल चुका है. धर्मपाल सैनी अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए कई बार सम्मानित हुए हैं. उन्हें विभिन्न सामाजिक संगठनों और समाजसेवियों की ओर से भी सम्मानित किया गया है. धर्मपाल सैनी इंद्रावती बचाओ मंच के सदस्य भी हैं. बस्तर के विकास के लिए उन्होंने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

VIDEO: देखिए कैसे कोबरा जवान राकेश्वर के बदन से रस्सी खोल रहे हैं नक्सली

  • राज्य सरकार ने मध्यस्थता के लिए चुना

यही वजह रही कि धर्मपाल सैनी को राज्य सरकार ने मध्यस्थता के लिए न्योता दिया. जिसके बाद धर्मपाल सैनी गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलाम बोरैया के साथ बीजापुर पहुंचे. यहां 11 सदस्य टीम के साथ अगवा किए जवान को रिहा कराने के लिए निकल पड़े. 11 सदस्य टीम का नेतृत्व धर्मपाल सैनी ने ही किया. नक्सलियों ने आखिरकार मध्यस्थता कर रही टीम के साथ चर्चा कर जवान को सही सलामत रिहा कर दिया. इस रिहाई के लिए धर्मपाल सैनी समेत पूरे 11 सदस्य टीम की जमकर तारीफ हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.