भोपाल। राजधानी में एक ओर जहां कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है तो वहीं आए दिन शहर के अस्पतालों के कर्मचारी अपने प्रबंधकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज हमीदिया अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारियों ने भी अपने मैनेजर पर लापरवाही और अभद्रता का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें- मरीजों को बचाए भगवान !... स्वीपर और चपरासी के भरोसे चल रहा अस्पताल
हमीदिया अस्पताल में आउटसोर्स कंपनी के वार्ड बॉय, गॉर्ड समेत आउटसोर्स कर्मचारियों ने पर्याप्त व्यवस्थाएं ना मिलने पर प्रदर्शन किया. आउटसोर्स कर्मचारियों का आरोप है कि कोरोना वायरस वॉर्ड में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों, वॉर्ड बॉय, गॉर्ड सहित दूसरे कर्मचारियों को भोजन,पानी, नाश्ता तक नहीं मिल रहा है.
जहां रहने की व्यवस्था की गई है वहां सिर्फ गद्दे डाल दिए गए हैं. सोने के लिए चादर तक नहीं दी गई है. जब कंपनी के मैनेजर सुजीत से इस बारे में बात की गई तो उसने नौकरी से हटाकर घर जाने को कह दिया. इस बात पर सभी कर्मचारी भड़क गए और प्रदर्शन करने लगे. वहीं कर्मचारियों और कंपनी के मैनेजर ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप भी लगाया है.
ये भी पढ़ें- हरदा में मिला कोरोना पॉजीटिव, डायबिटीज का इलाज कराने अस्पताल गया था युवक
बता दें, कि इससे पहले भी राजधानी भोपाल के जिला अस्पताल और लाल सिंह शासकीय गैस राहत अस्पताल के कर्मचारी भी अपने-अपने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा चुके हैं. लेकिन अब तक ना तो स्वास्थ्य विभाग और न ही जिम्मेदारों की ओर से कोई ठोस कदम मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए उठाए गए हैं, जबकि शहर के अस्पताल के कर्मचारी लगातार लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.