ETV Bharat / state

भोपाल: नूतन कॉलेज की पहल, छात्राओं के लिए शुरू किया ओपन जिम - मध्यप्रदेश न्यूज

छात्राओं की सेहत और तंदरुस्ती को ध्यान में रखते हुए शासकीय सरोजनी नायडू कन्या महाविद्यालय में ओपन जिम शुरू किया गया है

छात्राओं के लिए ओपन जिम
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 12:44 PM IST

भोपाल। छात्राओं की सेहत और तंदरुस्ती को ध्यान में रखते हुए शासकीय सरोजनी नायडू कन्या महाविद्यालय में ओपन जिम शुरू किया गया है. यहां 11 अलग-अलग उपकरण लगाए गए हैं, जहां छात्राएं अपनी सुविधानुसार कसरत कर सकती हैं.

Open Gym for Girls
छात्राओं के लिए ओपन जिम

महाविद्यालय की प्रिंसिपल मंजुला शर्मा के मुताबिक खाली समय में जिम का प्रयोग करने से छात्राओं का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा, जिससे वे स्वस्थ रहेंगी. उन्होंने कहा कि छात्राएं अपने खाली समय का इस्तेमाल जिम में कसरत करते हुए कर रही हैं.
नूतन कॉलेज की पहल

छात्राओं का कहना है कि इससे बेहतर खाली समय का कोई उपयोग हो ही नहीं सकता. मोबाइल फेसबुक या गपशप से बेहतर है कि हम अपनी सेहत पर काम करें. दोस्तों के साथ यहां कसरत करने से एक रुटीन भी बना रहेगा.बता दें कि ये शहर का पहला महाविद्यालय है जिसमें छात्राओं के लिए मुफ्त ओपन जिम बनाया गया है. शासकीय सरोजनी नायडू कन्या महाविद्यालय में ओपन जिम लगभग आठ लाख रुपये की कीमत से तैयार हुआ है, जिसमें एयर वॉकर सेट अप, स्टेशन एयर शो इन लेग प्रेस, पुल चेयर जैसे कई उपकरण मौजूद हैं.

भोपाल। छात्राओं की सेहत और तंदरुस्ती को ध्यान में रखते हुए शासकीय सरोजनी नायडू कन्या महाविद्यालय में ओपन जिम शुरू किया गया है. यहां 11 अलग-अलग उपकरण लगाए गए हैं, जहां छात्राएं अपनी सुविधानुसार कसरत कर सकती हैं.

Open Gym for Girls
छात्राओं के लिए ओपन जिम

महाविद्यालय की प्रिंसिपल मंजुला शर्मा के मुताबिक खाली समय में जिम का प्रयोग करने से छात्राओं का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा, जिससे वे स्वस्थ रहेंगी. उन्होंने कहा कि छात्राएं अपने खाली समय का इस्तेमाल जिम में कसरत करते हुए कर रही हैं.
नूतन कॉलेज की पहल

छात्राओं का कहना है कि इससे बेहतर खाली समय का कोई उपयोग हो ही नहीं सकता. मोबाइल फेसबुक या गपशप से बेहतर है कि हम अपनी सेहत पर काम करें. दोस्तों के साथ यहां कसरत करने से एक रुटीन भी बना रहेगा.बता दें कि ये शहर का पहला महाविद्यालय है जिसमें छात्राओं के लिए मुफ्त ओपन जिम बनाया गया है. शासकीय सरोजनी नायडू कन्या महाविद्यालय में ओपन जिम लगभग आठ लाख रुपये की कीमत से तैयार हुआ है, जिसमें एयर वॉकर सेट अप, स्टेशन एयर शो इन लेग प्रेस, पुल चेयर जैसे कई उपकरण मौजूद हैं.
Intro:नूतन कॉलेज में छात्राओं के लिए सेहत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया ओपन जिम 8 लाख की लागत से बनाया ओपन जिम इस पर जिसमें करीब 11 उपकरण है एयर वॉकर स्टेशन एयर स्विंग से लेकर तमाम उपकरण से तैयार किया गया या ओपन जिम


Body:छात्राओं की सेहत और तंदुरुस्ती के लिए शासकीय सरोजिनी नायडू कन्या महाविद्यालय में हाल ही में ओपन जिम शुरू किया गया है यहां 11 अलग-अलग उपकरण लगाए गए हैं जहां छात्राएं अपनी सुविधानुसार कसरत कर सकते हैं महाविद्यालय के प्राचार्य मंजुला शर्मा ने बताया कि खाली समय में छात्राएं बैठती है इससे अच्छा है कि वह स्वस्थ और तंदुरुस्त रहें इसी सोच को ध्यान में रखते हुए हमने आजम शुरू किया है आठ लाख की लागत से तैयार एस ओपन जिम में एयर वॉकर सेट अप स्टेशन एयर शो इन लेग प्रेस पुल चेयर एक्सरसाइजिंग बार सीटेड चेस्ट प्रेस आई विल एनालिटिकल एक्सरसाइज डबल क्रॉस वर्कर आदि अन्य उपकरण मौजूद है इस ओपन जन्म का महाविद्यालय की छात्राएं खूब फायदा उठा रही है छात्राओं का कहना है इससे बेहतर खाली समय का कोई उपयोग हो ही नहीं सकता मोबाइल फेसबुक या गपशप से बेहतर है कि हम अपनी सेहत को लेकर काम करें दोस्तों के साथ यहां कसरत करने से एक रूटीन भी बना रहेगा और बोली अभी नहीं होगी या शहर का पहला महाविद्यालय है जिसमें छात्राओं के लिए मुफ्त ओपन जिम बनाया गया है यह एक अच्छी पहल है


Conclusion:सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं के लिए बनाया गया ओपन जिम छात्राओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय ने उठाया यह कदम प्राचार्य मंजुला शर्मा के मुताबिक खाली समय में जिम का प्रयोग करने से छात्राओं का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा और वह स्वस्थ रहेंगी खाली समय व्यर्थ ना हो इसके लिए हम नया कदम उठाया और छात्राएं उसको बखूबी इस्तेमाल भी कर रही हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.