ETV Bharat / state

भोपाल में शुक्रवार से शुरू होगा मध्य भारत का पहला ओपन एयर थियेटर - ओपन एयर थियेटर

राजधानी भोपाल में शुक्रवार को मध्‍यभारत के पहले ओपन एयर थियेटर का शुभारंभ होगा. इस मौके पर बीजेपी सांसद सनी देओल और मंत्री विश्वास सारंग समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.

Open air theater
ओपन एयर थियेटर
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 10:55 PM IST

भोपाल। भोपालवासियों और सिने प्रेमियों को सिनेमा देखने का नया अनुभव मिलने वाला है, इसके लिए मध्यप्रदेश पर्यटन पहला ओपन एयर थियेटर का शुभारंभ शुक्रवार को करेगा, होटल लेक व्‍यू रेसीडेंसी परिसर श्‍यामला हिल्‍स में सांसद और अभिनेता सनी देओल इस थियेटर की शुरूआत करेंगे.

खुले मैदान में कार में बैठ देख सकेंगे फिल्म

ओपन एयर थियेटर की शुरुआत देशभक्ति से प्रेरित फिल्म उरी 'द सर्जिकल स्ट्राइक' के प्रदर्शन के साथ प्रारंभ किया जायेगा. ये जानकारी मप्र राज्‍य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एस. विश्‍वनाथन ने दी, उन्होंने बताया कि लेक व्यू रेसीडेंसी, भोपाल परिसर में बने प्रदेश के पहले इस ड्राइव-इन सिनेमा में मूवी लवर्स कार में बैठ फेमिली या फ्रेंड्स के साथ फिल्‍म देख सकेंगे. होटल लेक व्‍यू रेसीडेंसी के परिसर में 90 हजार वर्गफीट में तैयार इस ड्राइव-इन सिनेमा में विशेष स्‍क्रीन, हाई टेक साउंड इंस्‍टाल है.

100 कार एक साथ खड़ी हो सकेंगी

ओपन ड्राइव थियेटर में 100 वाहनों की क्षमता है. 100 कारें एक शो में खड़ी हो सकेंगी. परिसर में बड़ी स्क्रीन पर 70×30 की आरसीसी स्ट्रक्चर पर ब्रिक्स वॉल बनाई गई है और एक प्रोजेक्शन रूम भी निर्मित किया गया है. सिने प्रेमी बेहतरीन पिक्‍चर क्‍वालिटी का प्रोजेक्शन स्‍क्रीन पर देख सकें, इसके लिए प्रोजेक्शन रूम में 4K प्रोजेक्टर इंस्टाल किया गया है. जिससे बेहतरीन क्वालिटी का प्रोजेक्शन स्क्रीन पर होगा. वहीं हाई क्वालिटी साउंड के 4 बूफर और लगभग 50 स्पीकर्स प्रांगण में इंस्टॉल किये गए हैं. इस परिसर में 100 वाहनों के अलावा लगभग 100 लोगों के बैठकर देखने की व्यवस्था भी की गई है. इसके लिए लेक व्यू परिसर आगे की ओर 100 चेयर्स भी लगाई हैं. जहां से सिने प्रेमी आराम और सुविधाजनक ढंग से सिनेमा देख सकेंगे. परिसर में नवनिर्मित फूड कोर्ट भी तैयार किया गया है. जिसको लगभग 1000 वर्गफीट में बनाया गया है. इस फूड कोर्ट से मूवी लवर्स मूवी देखने के दौरान अपने मनपंसद फूड का आनंद ले सकेंगे.

रोजाना दो मूवी होंगी टेलीकास्ट

इस मुक्‍ताकाश ड्राइव-इन सिनेमा में रोजाना सायं 6.00 बजे से रात्रि 12.30 बजे के मध्‍य दो शो दिखाये जायेंगे. पहली मूवी उरी का प्रसारण किया जायेगा. शुक्रवार को ओपनिंग में सांसद सनी देओल सहित विधानसभा के प्रोटेम स्‍पीकर रामेश्‍वर शर्मा, मंत्री विश्‍वास सांरग, प्राख्‍यांत फिल्‍म निर्देशक राजकुमार संतोषी की मौजूदगी रहेगी.

भोपाल। भोपालवासियों और सिने प्रेमियों को सिनेमा देखने का नया अनुभव मिलने वाला है, इसके लिए मध्यप्रदेश पर्यटन पहला ओपन एयर थियेटर का शुभारंभ शुक्रवार को करेगा, होटल लेक व्‍यू रेसीडेंसी परिसर श्‍यामला हिल्‍स में सांसद और अभिनेता सनी देओल इस थियेटर की शुरूआत करेंगे.

खुले मैदान में कार में बैठ देख सकेंगे फिल्म

ओपन एयर थियेटर की शुरुआत देशभक्ति से प्रेरित फिल्म उरी 'द सर्जिकल स्ट्राइक' के प्रदर्शन के साथ प्रारंभ किया जायेगा. ये जानकारी मप्र राज्‍य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एस. विश्‍वनाथन ने दी, उन्होंने बताया कि लेक व्यू रेसीडेंसी, भोपाल परिसर में बने प्रदेश के पहले इस ड्राइव-इन सिनेमा में मूवी लवर्स कार में बैठ फेमिली या फ्रेंड्स के साथ फिल्‍म देख सकेंगे. होटल लेक व्‍यू रेसीडेंसी के परिसर में 90 हजार वर्गफीट में तैयार इस ड्राइव-इन सिनेमा में विशेष स्‍क्रीन, हाई टेक साउंड इंस्‍टाल है.

100 कार एक साथ खड़ी हो सकेंगी

ओपन ड्राइव थियेटर में 100 वाहनों की क्षमता है. 100 कारें एक शो में खड़ी हो सकेंगी. परिसर में बड़ी स्क्रीन पर 70×30 की आरसीसी स्ट्रक्चर पर ब्रिक्स वॉल बनाई गई है और एक प्रोजेक्शन रूम भी निर्मित किया गया है. सिने प्रेमी बेहतरीन पिक्‍चर क्‍वालिटी का प्रोजेक्शन स्‍क्रीन पर देख सकें, इसके लिए प्रोजेक्शन रूम में 4K प्रोजेक्टर इंस्टाल किया गया है. जिससे बेहतरीन क्वालिटी का प्रोजेक्शन स्क्रीन पर होगा. वहीं हाई क्वालिटी साउंड के 4 बूफर और लगभग 50 स्पीकर्स प्रांगण में इंस्टॉल किये गए हैं. इस परिसर में 100 वाहनों के अलावा लगभग 100 लोगों के बैठकर देखने की व्यवस्था भी की गई है. इसके लिए लेक व्यू परिसर आगे की ओर 100 चेयर्स भी लगाई हैं. जहां से सिने प्रेमी आराम और सुविधाजनक ढंग से सिनेमा देख सकेंगे. परिसर में नवनिर्मित फूड कोर्ट भी तैयार किया गया है. जिसको लगभग 1000 वर्गफीट में बनाया गया है. इस फूड कोर्ट से मूवी लवर्स मूवी देखने के दौरान अपने मनपंसद फूड का आनंद ले सकेंगे.

रोजाना दो मूवी होंगी टेलीकास्ट

इस मुक्‍ताकाश ड्राइव-इन सिनेमा में रोजाना सायं 6.00 बजे से रात्रि 12.30 बजे के मध्‍य दो शो दिखाये जायेंगे. पहली मूवी उरी का प्रसारण किया जायेगा. शुक्रवार को ओपनिंग में सांसद सनी देओल सहित विधानसभा के प्रोटेम स्‍पीकर रामेश्‍वर शर्मा, मंत्री विश्‍वास सांरग, प्राख्‍यांत फिल्‍म निर्देशक राजकुमार संतोषी की मौजूदगी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.