भोपाल। 15 जून यानी आज से दूरदर्शन (doordarshan) पर कक्षा 9वीं से बारहवीं के लिए ऑनलाइन क्लास प्रसारण होना था. लेकिन राज्य के पास वीडियो, बीआरडी फॉर्मेट नहीं होने के चलते प्रसारण नहीं पाया. राज्य शिक्षा केंद्र की प्रमुख जयश्री कियावत दूरदर्शन केंद्र ने गाइडलाइन का हवाला देते हुए प्रसारण नहीं होने दिया. हालांकि केंद्र की आयुक्त ने मामले को जल्द सुलझाने की बात कही है.
बीआरडी फॉर्मेट में विजुअल्स ने देने से बच्चों को नहीं मिल पाई ऑनलाइन क्लास
मध्य प्रदेश सरकार ने बच्चों को स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाने की व्यवस्था 15 जून से की थी. लेकिन तकनीकी खामी के कारण सुबह होने वाला दूरदर्शन पर प्रसारण नहीं हो पाया. दूरदर्शन में जिस फॉर्मेट में वीडियो क्लिप चलाई जाती है. वह बीआरडी फॉर्मेट में चलाई जाती है. ऐसे में दूरदर्शन केंद्र ने राज्य शिक्षा केंद्र के सामने शर्त रख थी कि जो भी विजुअल और डाटा प्रसारण के लिए आएगा, वह बीआरडी फॉर्मेट में ही आना चाहिए. बीआरडी फॉर्मेट में यह डाटा दिया जाता है तो इसकी एक कॉपी दूरदर्शन केंद्र में जमा होगी.
दूरदर्शन केंद्र ने दिया गाइडलाइन का हवाला
विजुअल्स और सीडी को बीआरडी फॉर्मेट में बनाने के लिए समय लगता है. जिसका इंतजाम राज्य शिक्षा केंद्र के पास फिलहाल नहीं है. ऐसे में राज्य शिक्षा केंद्र की प्रमुख जयश्री कियावत ने कई बार दूरदर्शन से इस बारे में चर्चा भी की थी. जयश्री कियावत ने दूरदर्शन के डायरेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी कोई भी बात नहीं सुनी जा रही है. दूरदर्शन केंद्र ने गाइडलाइन का हवाला देते हुए भोपाल दूरदर्शन केंद्र के डायरेक्टर ने साफ तौर पर राज्य शिक्षा केंद्र को मना कर दिया है.
छात्र-छात्राओं को भा रही है ऑनलाइन क्लास!
सुबह होना था प्रसारण
ऐसे में पहले दिन ही सुबह 8:00 बजे से 11:00 तक मंगलवार से प्रसारण होना था लेकिन नहीं हो पाया. प्रदेश में लाखों की संख्या में बच्चों का इससे नुकसान हुआ है. एक ओर सरकार कोरोना के चलते बच्चों की पढ़ाई को लेकर ऑनलाइन व्यवस्था कर रही है. ऑनलाइन व्यवस्था में ही इस तरह पहले दिन ही इस तरह की गलती होना, बच्चों के साथ भविष्य से खिलवाड़ है. राज्य शिक्षा केंद्र की आयुक्त जयश्री कियावत का कहना है कि इस मामले को जल्द ही शॉर्ट आउट कर लिया जाएगा. क्योंकि दूरदर्शन के अपने नियम हैं. उन नियमों के अनुसार ही पालन किया जाएगा. दूरदर्शन केंद्र के डायरेक्टर संजय कुमार का कहना है कि वह तो सिर्फ नियमों को फॉलो कर रहे हैं. नियम अनुसार अगर बीआरडी फॉर्मेट में विजुअल आते हैं तो चलाए जाएंगे.