भोपाल। राजधानी भोपाल के एम्स में इलाज के दौरान एक महिला की देर रात मौत हो गई, मृतक महिला होशंगाबाद के इटारसी की रहने वाली थी. उसे 21 अप्रैल को एम्स भोपाल में भर्ती कराया गया था.
जानकारी के मुताबिक, मृतका का कई दिनों से होशंगाबाद के कुछ अस्पतालों में इलाज चल रहा था. मरीज की हालत बिगड़ने के बाद उसे 21 अप्रैल को भोपाल के हमीदिया अस्पताल लाया गया. जहां संदिग्ध के तौर पर महिला के सैंपल कोरोना जांच के लिए लेकर उसे एम्स भोपाल में भर्ती कराया गया. महिला की रिपोर्ट 24 अप्रैल को पॉजिटिव आई. शनिवार से ही महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. जिस पर उसे वेंटिलेटर में रखा गया था. जहां देर रात डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
होशंगाबाद में कोरोना वायरस से ये दूसरी मौत है. इसके पहले इटारसी के डॉक्टर एनएल हेडा की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.