आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. निवाड़ी के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 सितंबर को निवाड़ी जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. सीएम जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनदर्शन एवं सभाएं करेंगे. पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां चल रही हैं.
2. एमपी में सीएम शिवराज जल्द करेंगे एक लाख पदों पर भर्तीयां
रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान एक बड़ी सौगात देने वाले हैं. उन्होंने प्रदेश के युवाओं के लिए विभिन्न विभागों के विभिन्न पदों पर एक लाख भर्तियां निकालने की घोषणा की है.
3. मोदी के बर्थडे पर एमपी में चलेगा महा वैक्सीनेशन अभियान, कांग्रेस मनाएगी बेरोजगारी दिवस
मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर पर प्रदेश में महा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा. अभियान की तैयारियों में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है. दरअसल प्रदेश सरकार को सितंबर अंत के पहले ही 5.50 करोड़ लोगों को पहला डोज लगाने का लक्ष्य पूरा करना है. वहीं पीएम के जन्मदिन पर कांग्रेस बेरोजगारी दिवस मनाएगी.
4. अलीगढ़ में पीएम मोदी, करेंगे विश्वविद्यालय का शिलान्यास
हाथरस के रहने वाले राजा महेंद्र प्रताप को कौन नहीं जानता. एएमयू से लेकर बीएचयू तक को बनाने में उन्होंने अपनी जमीन दे दी. यहां तक की अपनी सारी जमीन दान में दे दी. लेकिन आज आलम यह है कि उनकी एक प्रतिमा स्थापित करने के लिए दो गज जमीन के लिए विवाद हो रहा है और जहां प्रतिमा है भी, वहां गंदगी का अंबार लगा रहता है. आज पीएम मोदी खुद उनके नाम पर रखे गए विवि का शिलान्यास करेंगे. पढ़ें पूरी खबर-
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. एमपी के कॉलेजों के सिलेबस में भगवान राम-हनुमान का पाठ, वेद-पुराण की शिक्षा लेंगे छात्र
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के कॉलेजों में अब हिंदू धर्म (Study of Hinduism) की पढ़ाई होगी. छात्रों को उपनिषद और पुराणों (Study of Upanishad and Puranas) की शिक्षा दी जाएगी. इससे छात्र हिंदू धर्म को और अधिक जानेंगे. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर-
2. MP में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी, 12 से ज्यादा जिलों में जारी किया गया
मौसम विभाग (weather department) ने अगले दो दिन मध्यप्रदेश में भारी बारिश (heavy rain) की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अगले 36 घंटे सक्रिय रहेगा, इस दौरान 7 संभागों के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. यहां पढ़ें पूरी खबर-
3. CA फाइनल परीक्षा में भाई-बहन की जोड़ी का कमाल, बहन ने देशभर में किया टॉप, भाई ने हासिल की 18वीं रैंक
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट (Institute of Chartered Accountants) ने सीए फाइनल की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में मुरैना के रहने वाले भाई-बहन ने टॉप किया है. बहन नंदनी अग्रवाल (Nandani Agarwal) ने ऑल इंडिया लेवल पर पहला स्थान पाया है, जबकि भाई सचिन अग्रवाल (Sachin Agarwal) ने देश में 18वां स्थान प्राप्त किया है. पढ़ें खबर-
4. जानिए कहां मौजूद है बेजान पत्थरों की जानदार दुनिया, पानी पर कैसे तैरते हैं पत्थर, "रामसेतु" में हुआ था इस्तेमाल
आमतौर पर सभी यह जानते हैं कि पत्थर पानी में डूब जाता है, लेकिन कुछ ऐसे पत्थर हकीकत में आज भी मौजूद हैं जो पानी में डूबते नहीं और बल्कि उसकी सतह पर तैरते रहते हैं. सागर विश्वविद्यालय के भूगर्भ शास्त्र विभाग में वो पत्थर मौजूद हैं, जो पानी की सतह पर तैरते हैं. विस्तार से पढ़ें खबर-
5. MP में बिजली संकट: फिर याद आए दिग्विजय, सारंग का दावा, पीसी में एमसीबी डाउन कर नौटंकी करती है कांग्रेस
सीएम की फटकार और उर्जा मंत्री के एक्शन में आने से बिजली की स्थिति में फिलहाल सुधार हो रहा है, लेकिन सप्लाई और डिमांड का अंतर अभी भी बना हुआ है. 4 बिजली घरों में महीनों से बंद पड़ी यूनिट को खोले जाने का काम शुरू हो गया है बावजूद इसके जानकार मानते हैं कि आने वाले रबी सीजन में बिजली की किल्लत और बढ़ेगी. यहां पढ़ें खबर-
6. सरकार निकालेगी पदोन्नति की राह, कर्मचारियों को मिलेगी राहत, मंत्री समूह गठित
MP में पदोन्नति की राह देख रहे कर्मचारियों को लाभ देने के लिए राज्य सरकार ने मंत्री समूह का गठन किया है, जो Promotion दिए जाने को लेकर सुझाव देगा. मंत्री समूह में पांच मंत्रियों को शामिल किया गया है. 016 में हाईकोर्ट ने पदोन्नति में आरक्षण को खत्म करने का आदेश सुनाया था. हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट गई थी, मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जल्द ही अंतिम सुनवाई होने वाली है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर-
7. अफगान संकट : यूएन के मंच पर बोला भारत, पहले की तरह ही अफगानों के साथ खड़े रहेंगे
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत पहले की तरह ही अफगानों के साथ खड़ा रहेगा. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान एक अहम और चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है और वहां बेहतर माहौल बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एक साथ आना चाहिए. और क्या कुछ कहा है भारत ने, जानने के लिए क्लिक करें-
8. बधाई हो ! भारत ने 75 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को किया पार
भारत ने कोरोना वैक्सीन की 75 करोड़ खुराक देने का आंकड़ा पार कर लिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड टीकाकरण में तेजी लाने के लिए भारत को बधाई दी है. पढ़ें पूरी खबर-
9. गुजरात के नए मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
पहली बार के विधायक भूपेंद्र पटेल का नाम शीर्ष पद के लिए सामने आने पर कई लोगों को हैरानी हुई, क्योंकि राजनीतिक हलकों में मुख्यमंत्री के लिए जिन नामों की अटकलें चल रही थी, उनमें कहीं भी उनका नाम नहीं था. अब उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिला दी गई है. क्या है पार्टी की रणनीति, पढ़ें पूरी खबर-
10. भारत बायोटेक के 'कोवैक्सीन' को इस सप्ताह WHO से मिल सकती है मंजूरी
भारत बायोटेक के कोविड टीके 'कोवैक्सीन' को इस सप्ताह विश्व स्वास्थ्य संगठन से मंजूरी मिल सकती है. डब्ल्यूएचओ की प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या विश्वनाथन ने बीते दिनों कहा कि कोवैक्सीन को आपात उपयोग की सूची (ईयूएल) में शामिल करने पर फैसला चार से छह सप्ताह में हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर-
MUST READ
1. Jyeshtha Gauri Visarjan 2021: ज्येष्ठ गौरी स्थापना व विसर्जन मुहूर्त, अच्छे वर के लिए कुंवारी लड़कियां भी करती हैं पूजा
इस वर्ष ज्येष्ठ पूजा त्योहार 12 सितंबर को शुरू हो चुका है, जो कि 14 सितंबर, 2021 को समाप्त होगा. ज्येष्ठ गौरी पूजा (Jyeshtha Gauri Puja 2021) मां पार्वती को समर्पित है. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) के दौरान भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की षष्ठी के दिन इस त्योहार को मनाया जाता है. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-
2. Ganesha Chaturthi: पांचवें दिन भगवान गणेश के 'लंबोदर' स्वरूप की करें आराधना, ज्ञान की होगी प्राप्ति
आज गणेश चतुर्थी का पांचवां दिन है. इस दिन भगवान गणेश के 'लंबोदर' स्वरूप की अराधना की जाती है. कहा जाता है कि भगवान के इस स्वरूप को प्रसन्न करने से ज्ञान की प्राप्ति होती है. यहां पढ़ें खबर-
EXCLUSIVE
1. बहुत कठिन है डगर प्रियंका गांधी की, कैसे साबित होंगी कांग्रेस की खेवनहार ?
कांग्रेस ने मिशन यूपी के लिए एक बार फिर प्रियंका गांधी को कमान सौंपी है. सवाल है कि क्या वो कांग्रेस के लिए इस बार तारणहार साबित होंगी ? प्रियंका के सामने कौन सी चुनौतियों का पहाड़ होगा ? और क्यों चुनाव नहीं लड़तीं हैं प्रियंका गांधी ? इन सभी सवालों का जवाब मिलेगा इस ईटीवी भारत एक्सप्लेनर में-
2. आखिर बीजेपी राज्यों में सीएम क्यों बदल रही है, क्या यह डैमेज कंट्रोल है ?
बीजेपी लगातार राज्यों में मुख्यमंत्री बदल रही है. क्या राजनीतिक दृष्टि से सीएम बदलना बीजेपी की दूरदृष्टि है या सिर्फ एंटी कंबेंसी से बचने के लिए तात्कालिक उपाय हैं. इससे पार्टी को फायदा होगा या नुकसान? आखिर भारतीय जनता पार्टी इस बदलाव से क्या मैसेज देना चाहती है. इन सारे सवालों के जबाव के लिए पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट-
3. भवानीपुर : ममता बनर्जी रिकॉर्ड बनाएंगी या प्रियंका बीजेपी का वोट बचाएंगी, फैसला 3 अक्टूबर को
पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट उपचुनाव में एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal chief minister Mamata Banerjee) मैदान में हैं. सीएम बनर्जी के सामने बीजेपी कैंडिडेट प्रियंका टिबरेवाल (Priyanka Tibrewal) हैं. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के श्रीजीब विश्वास (Shreejib Biswas) मुकाबले में हैं. उपचुनाव के नतीजे हमेशा सत्ताधारी दल के पक्ष में रहे हैं. टीएमसी रिकॉर्ड वोट से जीत का दावा कर रही है. बीजेपी अगर 35 फीसदी वोट हासिल कर लेती है तो प्रियंका की बड़ी उपलब्धि होगी. फिलहाल 17 दिनों तक दक्षिण कोलकाता चुनाव प्रचार से गरमाया रहेगा. पढ़ें पूरी खबर-
VIDEO
1. 'सिस्टम' के खोखले दावे, दर्द से कराहती रही बुजुर्ग महिला, चारपाई पर परिजन ले गए अस्पताल, Video देखें
ये तस्वीर सिस्टम की पोल खोलती है. सरकार कितने भी मूलभूत सुविधाओं (Basic Amenities) के दावे करे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. दरअसल जिले के सोहागपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हौरी में रहने वाली 70 वर्षीय महिला प्रेमवती अचानक बीमार हो गईं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल (Hospital) तक पहुंचाने के लिए परिजन को अच्छी खासी कसरत करनी पड़ी. देखें वीडियो-
2. वैक्सीनेशन टीम ने पार की उफनती नदी, जंगली रास्ते को पार कर पहुंचे गांव, 184 लोगों को लगाई वैक्सीन
होशंगाबाद में वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग (health Department) की टीमों में कमर कस ली है. इसका ताजा उदाहरण होशंगाबाद से सामने आया है. होशंगाबाद पिपरिया और बनखेड़ी क्षेत्र में वैक्सीनेशन करने जा रही स्वास्थ्य और अन्य विभागों की टीम के जज्बे को देखकर आपका भी मन सैल्यूट करने को करेगा. यहां क्लिक कर देखें वीडियो-
3. गडकरी को वरिष्ठ कांग्रेस नेता से मिली सराहना, बताया- 'फादर ऑफ फ्लाईओवर'
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद एक कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफों के पुल बांधते दिखे. आजाद ने गडकरी की सराहना करते हुए उन्हें 'फादर ऑफ फ्लाईओवर' बताया. आजाद ने नितिन गडकरी के मंत्रालय द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की भी प्रशंसा की. देखें पूरा वीडियो-