ETV Bharat / state

कमलनाथ का दावा- कोरोना से प्रदेश में डेढ़ लाख मौत, गृहमंत्री बोले- सबूत हुआ तो दे दूंगा इस्तीफा - Kamal Nath vs Narottam Mishra

प्रदेश में कोरोना से मौतों के मामलों पर राजनीति गर्म हो गई है. कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना से 1 से 1.5 लाख लोगों की मौत हुई है, लेकिन सरकार आंकड़े छुपा रही है. इस दावे का पलटवार करते हुए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ भ्रम फैला रहे है. अगर कमलनाथ इसका सबूत देते है तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा, यगि कमलनाथ के पास इसका सबूत नहीं है तो उनको इस्तीफा दे देना चाहिए.

Kamal Nath vs Narottam Mishra
कमलनाथ बनाम नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : May 21, 2021, 5:14 PM IST

Updated : May 21, 2021, 5:31 PM IST

भोपाल/दतिया। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को पत्रकारों से ऑनलाइन चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना से मौत के आंकड़े छुपा रही है. कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में डेढ़ लाख से ज्यादा कोरोना से मौत हुई है, लेकिन सरकार लोगों की मदद करने की जगह सिर्फ मुझे गाली देने में ज्यादा समय लगा रही है. कमलनाथ की इस आरोप का जवाब देते हुए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पूरी कांग्रेस पार्टी झूट बोलती है. यदि कमलनाथ का ये दावा सच है तो मुझे प्रमाण दे मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा. नहीं तो इस झूट को फैलाने के कारण कमलनाथ को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
  • कमलनाथ ने कहा में श्मशान की लाशें गिन रहा हूं

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने पत्रकारों ऑनलाइन चर्चा में कहा कि पत्रकार होने के नाते आपको सरकार से डरे बिना सच को सामने लाना चाहिए. मैंने जो आंकड़े निकाले है उसके अनुसार प्रदेश में मार्च और अप्रैल महीने में 1 लाख 27 हजार 503 मौते हुई, इसका 80 प्रतिशत, मतलब 1 लाख 2 हजार 2 मौते कोरोना के कारण हुई. सरकार ने ये सब आंकड़े दबा दिए है, इसलिए कोरोना ने इतना विकराल रुप लिया है. कमलनाथ ने कहा मैं इसमें कोरोना से मौत नहीं गिन रहा हूं. श्मशान में जो लाशें पहुंची है उसका आंकड़ा बता रहा हूं. इस आंकड़े के अनुसार लगभग रोजाना 51 हजार लाशें श्मशान पहुंची है. इसमें से 80 प्रतिशत मौते कोरोना से हुई है. सरकार को श्मशान के आंकड़े देखना चाहिए. कमलनाथ ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सिर्फ स्टंट की राजनीति समझती है. वह लोगों की मदद करने की जगह सिर्फ मुझे गाली देने में ज्यादा समय लगाते हैं.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

सरकार छिपा रही मौत के आंकड़े, 2 महीने में कोरोना से 1 लाख से ज्यादा की मौत: कमलनाथ

  • आंकड़ों का प्रमाण दो में इस्तीफा दे दूंगा- नरोत्तम मिश्रा

दतिया प्रवास पर पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठ कर कमलनाथ प्रदेश में भ्रम फैला रहा है. छत्तीसगढ़ में टूल किट मामले से कमलनाथ के तार जुड़े हुए है. कमलनाथ ने आज बिना प्रमाण के एक झूट बोला कि प्रदेश में एक से 1.5 लाख लोगों की कोरोना से मौत हुई है. कमलनाथ लगातार झूट पर झूट बोल रहे है. यह चिंता की बात है और निंदा की बात भी है. कमलनाथ को इसका प्रमाण देना चाहिए. लाशें गिनवाना चाहिए, मैं जानता हूं कि 1984 के सिख दंगों के बाद इनको लाशें गिनने की आदत हो गई है. गृहमंत्री ने कहा कि कमलनाथ यदि ये लाशें गिनवा रहे है, तो उन्हें प्रमाण देना चाहिए कि ये मौते कोरोना से हुई है. इनका काम सिर्फ भ्रम फैलाना है. मैं प्रदेश के गवर्नर से मांग करता हूं कि कमलनाथ के खिलाफ 188 के तहत मामला दर्ज करना चाहिए. इनके खिलाफ राष्ट्रदोह का मामला दर्ज करना चाहिए. गृहमंत्री ने कहा कि कमलनाथ में हिम्मत हो, तो इन आंकड़ों का प्रमाण दो, नहीं तो अपने पद से इस्तीफा दो. अगर कमलनाथ प्रमाण देते है, तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा.

भोपाल/दतिया। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को पत्रकारों से ऑनलाइन चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना से मौत के आंकड़े छुपा रही है. कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में डेढ़ लाख से ज्यादा कोरोना से मौत हुई है, लेकिन सरकार लोगों की मदद करने की जगह सिर्फ मुझे गाली देने में ज्यादा समय लगा रही है. कमलनाथ की इस आरोप का जवाब देते हुए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पूरी कांग्रेस पार्टी झूट बोलती है. यदि कमलनाथ का ये दावा सच है तो मुझे प्रमाण दे मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा. नहीं तो इस झूट को फैलाने के कारण कमलनाथ को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
  • कमलनाथ ने कहा में श्मशान की लाशें गिन रहा हूं

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने पत्रकारों ऑनलाइन चर्चा में कहा कि पत्रकार होने के नाते आपको सरकार से डरे बिना सच को सामने लाना चाहिए. मैंने जो आंकड़े निकाले है उसके अनुसार प्रदेश में मार्च और अप्रैल महीने में 1 लाख 27 हजार 503 मौते हुई, इसका 80 प्रतिशत, मतलब 1 लाख 2 हजार 2 मौते कोरोना के कारण हुई. सरकार ने ये सब आंकड़े दबा दिए है, इसलिए कोरोना ने इतना विकराल रुप लिया है. कमलनाथ ने कहा मैं इसमें कोरोना से मौत नहीं गिन रहा हूं. श्मशान में जो लाशें पहुंची है उसका आंकड़ा बता रहा हूं. इस आंकड़े के अनुसार लगभग रोजाना 51 हजार लाशें श्मशान पहुंची है. इसमें से 80 प्रतिशत मौते कोरोना से हुई है. सरकार को श्मशान के आंकड़े देखना चाहिए. कमलनाथ ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सिर्फ स्टंट की राजनीति समझती है. वह लोगों की मदद करने की जगह सिर्फ मुझे गाली देने में ज्यादा समय लगाते हैं.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

सरकार छिपा रही मौत के आंकड़े, 2 महीने में कोरोना से 1 लाख से ज्यादा की मौत: कमलनाथ

  • आंकड़ों का प्रमाण दो में इस्तीफा दे दूंगा- नरोत्तम मिश्रा

दतिया प्रवास पर पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठ कर कमलनाथ प्रदेश में भ्रम फैला रहा है. छत्तीसगढ़ में टूल किट मामले से कमलनाथ के तार जुड़े हुए है. कमलनाथ ने आज बिना प्रमाण के एक झूट बोला कि प्रदेश में एक से 1.5 लाख लोगों की कोरोना से मौत हुई है. कमलनाथ लगातार झूट पर झूट बोल रहे है. यह चिंता की बात है और निंदा की बात भी है. कमलनाथ को इसका प्रमाण देना चाहिए. लाशें गिनवाना चाहिए, मैं जानता हूं कि 1984 के सिख दंगों के बाद इनको लाशें गिनने की आदत हो गई है. गृहमंत्री ने कहा कि कमलनाथ यदि ये लाशें गिनवा रहे है, तो उन्हें प्रमाण देना चाहिए कि ये मौते कोरोना से हुई है. इनका काम सिर्फ भ्रम फैलाना है. मैं प्रदेश के गवर्नर से मांग करता हूं कि कमलनाथ के खिलाफ 188 के तहत मामला दर्ज करना चाहिए. इनके खिलाफ राष्ट्रदोह का मामला दर्ज करना चाहिए. गृहमंत्री ने कहा कि कमलनाथ में हिम्मत हो, तो इन आंकड़ों का प्रमाण दो, नहीं तो अपने पद से इस्तीफा दो. अगर कमलनाथ प्रमाण देते है, तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा.

Last Updated : May 21, 2021, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.