भोपाल। शहीद चंद्रशेखर की प्रतिमा को हटाकर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाने का विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रतिमा हटाकर अर्जुन सिंह की मूर्ति लगाने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने आपत्ति दर्ज करते हुए ट्वीट किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस तरह देश के शहीदों का अपमान नहीं होना चाहिए. और ऐसे कृत्य करने वालों को तुरंत सजा मिलनी चाहिए.
-
महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के साथ ऐसा कृत्य, मध्यप्रदेश शर्मिंदा है। इस दुस्साहस के लिए दोषियों को तत्काल कड़ी से कड़ी सजा और उचित सम्मान के साथ मां भारती के सपूत की प्रतिमा पुनः स्थापित हो, अन्यथा देश स्वयं को कभी माफ न कर सकेगा। https://t.co/3FRejnXTwK
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के साथ ऐसा कृत्य, मध्यप्रदेश शर्मिंदा है। इस दुस्साहस के लिए दोषियों को तत्काल कड़ी से कड़ी सजा और उचित सम्मान के साथ मां भारती के सपूत की प्रतिमा पुनः स्थापित हो, अन्यथा देश स्वयं को कभी माफ न कर सकेगा। https://t.co/3FRejnXTwK
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 10, 2019महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के साथ ऐसा कृत्य, मध्यप्रदेश शर्मिंदा है। इस दुस्साहस के लिए दोषियों को तत्काल कड़ी से कड़ी सजा और उचित सम्मान के साथ मां भारती के सपूत की प्रतिमा पुनः स्थापित हो, अन्यथा देश स्वयं को कभी माफ न कर सकेगा। https://t.co/3FRejnXTwK
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 10, 2019
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का ट्वीट
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी ट्वीट कर शहीद चंद्रशेखर की प्रतिमा हटाकर अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाने का विरोध किया है.
-
प्रदेश सरकार की भक्ति में अधिकारी महापुरुषों को भी भूल गए है। यह घोर लापरवाही ओर #शहीद चंद्रशेखर आजाद का अपमान है। सरकार के पास शहर में ओर भी जगह है पूर्व मुख्यमंत्री जी की प्रतिमा लगाने के लिए, लेकिन यह कृत्य बताता है की सरकार के पास शहीद के सम्मान के लिए जगह नही है। https://t.co/9jXbqJ3S8P
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) November 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रदेश सरकार की भक्ति में अधिकारी महापुरुषों को भी भूल गए है। यह घोर लापरवाही ओर #शहीद चंद्रशेखर आजाद का अपमान है। सरकार के पास शहर में ओर भी जगह है पूर्व मुख्यमंत्री जी की प्रतिमा लगाने के लिए, लेकिन यह कृत्य बताता है की सरकार के पास शहीद के सम्मान के लिए जगह नही है। https://t.co/9jXbqJ3S8P
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) November 10, 2019प्रदेश सरकार की भक्ति में अधिकारी महापुरुषों को भी भूल गए है। यह घोर लापरवाही ओर #शहीद चंद्रशेखर आजाद का अपमान है। सरकार के पास शहर में ओर भी जगह है पूर्व मुख्यमंत्री जी की प्रतिमा लगाने के लिए, लेकिन यह कृत्य बताता है की सरकार के पास शहीद के सम्मान के लिए जगह नही है। https://t.co/9jXbqJ3S8P
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) November 10, 2019
बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने भी कराई दर्ज आपत्ति
बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिख आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि इस तरीके से किसी का अपमान नहीं होना चाहिए.
दरअसल, नगर निगम न्यू मार्केट चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की प्रतिमा लग रही है. जबकि कुछ साल पहले ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रोटरी छोटी कर प्रतिमा को दूसरे स्थान पर स्थापित किया गया था. और अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में होने के कारण सरकार अपने नेता की प्रतिमा उस चौराहे पर स्थापित करने जा रही है. इसको लेकर बीजेपी ने साफ तौर पर विरोध किया है और कहा है कि शहीद की प्रतिमा को हटाकर अपने नेता की प्रतिमा लगाना उचित नहीं है. ये हमारे देश के शहीदों का अपमान है मुख्यमंत्री को इस मामले में विचार कर उचित फैसला लेना चाहिए.