भोपाल। भोपाल में बैरसिया के ग्राम जमुसर कला में शुक्रवार को पोषण माह अभियान कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम में पोषण मटका, पोषण थाली और पोषण रंगोली सजाई गई. जिसका सभी अतिथियों द्वारा निरीक्षण किया गया और इस कार्य के लिए सभी कार्यकर्ताओं की सराहना की गई.
कार्यक्रम का आयोजन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आरती चतुर्वेदी, रामपुरा खुर्द से मीना शर्मा और ग्राम चाटाहेड़ी से विनीता विश्वकर्मा द्वारा किया गया था. इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में महिला बाल विकास अधिकारी मृदुल मालवीय विशेष अतिथि के रूप में नीतू शर्मा, पर्यवेक्षक प्रेरणा पाठक और सीएचओ ग्राम जमुसर मोना प्रजापति मौजूद रहे. इस दौरान परियोजना अधिकारी ने विस्तार से गर्भवती महिला को आहार, कुपोषित बच्चे को आहार, किशोरी कन्या कई के विषय पर जानकारी दी गई.