ETV Bharat / state

धैर्य के साथ काम करें नर्सें, जल्द होगा मांगों का निराकरणः प्रभुराम चौधरी

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 7:59 PM IST

भोपाल में नर्सों के आंदोलन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि नर्सें धैर्य रखें. अभी कोरोना गया नहीं है. समय आने पर उनकी मांगों का निराकरण किया जाएगा.

prabhuram chaudhary
प्रभुराम चौधरी

भोपाल। एक ओर नर्सें अपने आंदोलन पर लगातार कायम है और काली पट्टी बांधकर विरोध कर रही हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी का कहना है कि नर्सों को धैर्य से काम लेना चाहिए अभी कोरोना पूरी तरह गया नहीं है. उनकी मांगों का निराकरण समय रहते किया जाएगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी.

कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रभु राम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ इस पूरे मामले में राजनीति कर रही है. तीसरी लहर को लेकर भी प्रभु राम चौधरी का कहना था कि सरकार ने इस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो रहे हैं. अस्पतालों में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है.

कोरोना काल में नर्स कर रहीं प्रदर्शन
जूनियर डॉक्टरों का मानदेय जैसे ही बढ़ा उसके बाद से अब नर्सें भी अपने आंदोलन को लेकर सक्रिय हो गई हैं. नर्स अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार विरोध के चलते काली पट्टी बांधकर काम कर रही हैं. इन्होंने 22 तारीख से एकदिवसीय हड़ताल और 25 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है. वही स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी का कहना है कि नर्सों को अभी धैर्य से काम करना चाहिए.

दवाओं की नहीं है कमीः प्रभुराम चौधरी
मंत्री प्रभु राम ने कहा कि अभी कोरोना पूरी तरह से गया नहीं है. इसका खतरा अभी भी बना हुआ है. ऐसे में समय रहते नर्सों की मांगों का भी निराकरण कर दिया जाएगा. वहीं कांग्रेस द्वारा लगातार दवाइयों की कमी और अन्य आरोपों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में दवाइयों की कमी नहीं है. दवाइयां भी लगातार आ रही हैं. वैक्सीन की व्यवस्था भी की गई है. कांग्रेस ने इस पूरे कोरोना काल में कोई सहयोग नहीं किया है. वह तो सिर्फ राजनीति ही कर रही है. कांग्रेस को कोरोना के समय में भी राजनीति के अलावा कुछ नहीं आता है.

प्रदेश में केस आ रहे कम
मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड की स्थिती अब बेहतर है. आज मात्र 4 हजार केस बचे हैं. प्रदेश सामान्य स्थिती में आ रहा है, लेकिन अभी संक्रमण खत्म नहीं हुआ है. सभी से अपील है कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करे सभी. सभी लोग वैक्सीनशन कराएं. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की तैयारियां चल रही हैं. नए कोविड सेंटर बन रहे हैं. ऑक्सीजन के प्लांट भी लग रहे हैं. प्रदेश में वैक्सीनशन को लेकर लोग जागरूक हो रहे हैं.

एमपी में अभी तक एक करोड़ लोगों का हुआ वैक्सीनेशन: प्रभुराम चौधरी

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले समय में दाम कम होंगे. अंतराष्ट्रीय स्तर पर दाम बढ़ रहे हैं. प्रभु राम चौधरी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर में तेल के दाम बढ़ने के कारण ही लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाम कम होंगे उसका असर भी सब जगह नजर आएगा.

भोपाल। एक ओर नर्सें अपने आंदोलन पर लगातार कायम है और काली पट्टी बांधकर विरोध कर रही हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी का कहना है कि नर्सों को धैर्य से काम लेना चाहिए अभी कोरोना पूरी तरह गया नहीं है. उनकी मांगों का निराकरण समय रहते किया जाएगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी.

कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रभु राम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ इस पूरे मामले में राजनीति कर रही है. तीसरी लहर को लेकर भी प्रभु राम चौधरी का कहना था कि सरकार ने इस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो रहे हैं. अस्पतालों में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है.

कोरोना काल में नर्स कर रहीं प्रदर्शन
जूनियर डॉक्टरों का मानदेय जैसे ही बढ़ा उसके बाद से अब नर्सें भी अपने आंदोलन को लेकर सक्रिय हो गई हैं. नर्स अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार विरोध के चलते काली पट्टी बांधकर काम कर रही हैं. इन्होंने 22 तारीख से एकदिवसीय हड़ताल और 25 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है. वही स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी का कहना है कि नर्सों को अभी धैर्य से काम करना चाहिए.

दवाओं की नहीं है कमीः प्रभुराम चौधरी
मंत्री प्रभु राम ने कहा कि अभी कोरोना पूरी तरह से गया नहीं है. इसका खतरा अभी भी बना हुआ है. ऐसे में समय रहते नर्सों की मांगों का भी निराकरण कर दिया जाएगा. वहीं कांग्रेस द्वारा लगातार दवाइयों की कमी और अन्य आरोपों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में दवाइयों की कमी नहीं है. दवाइयां भी लगातार आ रही हैं. वैक्सीन की व्यवस्था भी की गई है. कांग्रेस ने इस पूरे कोरोना काल में कोई सहयोग नहीं किया है. वह तो सिर्फ राजनीति ही कर रही है. कांग्रेस को कोरोना के समय में भी राजनीति के अलावा कुछ नहीं आता है.

प्रदेश में केस आ रहे कम
मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड की स्थिती अब बेहतर है. आज मात्र 4 हजार केस बचे हैं. प्रदेश सामान्य स्थिती में आ रहा है, लेकिन अभी संक्रमण खत्म नहीं हुआ है. सभी से अपील है कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करे सभी. सभी लोग वैक्सीनशन कराएं. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की तैयारियां चल रही हैं. नए कोविड सेंटर बन रहे हैं. ऑक्सीजन के प्लांट भी लग रहे हैं. प्रदेश में वैक्सीनशन को लेकर लोग जागरूक हो रहे हैं.

एमपी में अभी तक एक करोड़ लोगों का हुआ वैक्सीनेशन: प्रभुराम चौधरी

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले समय में दाम कम होंगे. अंतराष्ट्रीय स्तर पर दाम बढ़ रहे हैं. प्रभु राम चौधरी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर में तेल के दाम बढ़ने के कारण ही लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाम कम होंगे उसका असर भी सब जगह नजर आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.