भोपाल। राजधानी के हमीदिया अस्पताल में एक डॉक्टर नर्स के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए मारपीट की थी. जिसके बाद नर्सिंग एसोसिएशन ने कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए अस्पताल में हड़ताल की जिसके बाद डीन अरुणा कुमार ने आरोपी डॉक्टर को सस्पेंड किया.
पीड़िता नर्स रिनेट पवार ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधो से अस्पताल में काम करने वाली नर्सों के लिए सुरक्षा की गुहार लगाई है. साथ ही आरोपी डॉक्टर सुरेश उइके के खिलाफ महिला आयोग और मानवाधिकार आयोग में शिकायत भी दर्ज करवाएंगी.
पीड़िता का कहना है कि डॉक्टर उइके के सस्पेंड की कार्रवाई में अभद्र व्यवहार बताया है जबकि उन्होंने मारपीट की और भद्दी भद्दी गालियां दी. बाकी के डॉक्टर्स डॉक्टर उइके को बचाने में जुटे है. वही पीड़िता ने बताया कि वह दहशत में है उन्हे अस्पताल जाने में डर लगता है.