ETV Bharat / state

तो आने वाले समय में बढ़ जाएंगी Rani Kamlapati Railway Station पर ट्रेनों की संख्या, अभी रुकती हैं सिर्फ 51 ट्रेनें

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (rani kamlapati railway station) देश का पहला विश्व स्तरीय स्टेशन है जो कि अपनी सुविधाओं की वजह से वर्ल्ड क्लास कहलाएगा. अभी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर 51 ट्रेनों का ही स्टॉपेज है, जबकि भोपाल रेलवे स्टेशन पर लगभग 130 ट्रेनों का ट्रैफिक है. आने वाले समय में यहां अन्य ट्रेनों का भी हाल्ट बढ़ाया जाएगा. लगभग 150 ट्रेनों के स्टॉपेज करने की योजना पर काम किया जा रहा है.

author img

By

Published : Nov 15, 2021, 8:35 AM IST

Rani Kamlapati Railway Station
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन

भोपाल। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (rani kamlapati railway station) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) सोमवार यानी आज उद्घाटन करेंगे. यह देश का पहला विश्व स्तरीय स्टेशन है जो कि अपनी सुविधाओं की वजह से वर्ल्ड क्लास कहलाएगा. अभी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर 51 ट्रेनों का ही स्टॉपेज है, जबकि भोपाल रेलवे स्टेशन पर लगभग 130 ट्रेनों का ट्रैफिक है.

आम लोगों के लिए भी चालू हो जाएगा कमलापति रेलवे स्टेशन
अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस रेलवे स्टेशन पर अभी फिलहाल 51 गाड़ियों का ही स्टॉपेज था. और लगभग 7 गाड़ियां यहां से बनकर चलती हैं, जिसमें मुख्य रूप से हबीबगंज से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस (bhopal express) जिसे लोग शान-ए-भोपाल के नाम से भी जानते हैं. रेवांचल एक्सप्रेस, भोपाल-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (bhopal jabalpur intercity express) जैसी कई ट्रेनें हैं जो कि अभी कमलापति रेलवे स्टेशन से ही बनकर चलती हैं.

Airport से कम नहीं है Rani Kamlapati रेलवे स्टेशन, आज PM Narendra Modi करेंगे स्टेशन का लोकार्पण

बदल जाएंगे ट्रेनों के नाम
स्टेशन का उद्घाटन होने के बाद 2022 तक दक्षिण भारत की तरफ जाने वाली राजधानी संपर्क क्रांति, तमिलनाडु एक्सप्रेस (tamilnadu express), कर्नाटका एक्सप्रेस सहित अन्य गाड़ियों को भी यहां हॉल्ट मिलेगा. इसके अलावा भोपाल रेलवे स्टेशन (bhopal railway station) से चालू होने वाली राज्यरानी विंध्याचल, भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को भी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा. आने वाले कुछ सालों में यहां लगभग 150 ट्रेनों का स्टॉपेज करने की योजना पर काम किया जा रहा है.

भोपाल। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (rani kamlapati railway station) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) सोमवार यानी आज उद्घाटन करेंगे. यह देश का पहला विश्व स्तरीय स्टेशन है जो कि अपनी सुविधाओं की वजह से वर्ल्ड क्लास कहलाएगा. अभी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर 51 ट्रेनों का ही स्टॉपेज है, जबकि भोपाल रेलवे स्टेशन पर लगभग 130 ट्रेनों का ट्रैफिक है.

आम लोगों के लिए भी चालू हो जाएगा कमलापति रेलवे स्टेशन
अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस रेलवे स्टेशन पर अभी फिलहाल 51 गाड़ियों का ही स्टॉपेज था. और लगभग 7 गाड़ियां यहां से बनकर चलती हैं, जिसमें मुख्य रूप से हबीबगंज से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस (bhopal express) जिसे लोग शान-ए-भोपाल के नाम से भी जानते हैं. रेवांचल एक्सप्रेस, भोपाल-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (bhopal jabalpur intercity express) जैसी कई ट्रेनें हैं जो कि अभी कमलापति रेलवे स्टेशन से ही बनकर चलती हैं.

Airport से कम नहीं है Rani Kamlapati रेलवे स्टेशन, आज PM Narendra Modi करेंगे स्टेशन का लोकार्पण

बदल जाएंगे ट्रेनों के नाम
स्टेशन का उद्घाटन होने के बाद 2022 तक दक्षिण भारत की तरफ जाने वाली राजधानी संपर्क क्रांति, तमिलनाडु एक्सप्रेस (tamilnadu express), कर्नाटका एक्सप्रेस सहित अन्य गाड़ियों को भी यहां हॉल्ट मिलेगा. इसके अलावा भोपाल रेलवे स्टेशन (bhopal railway station) से चालू होने वाली राज्यरानी विंध्याचल, भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को भी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा. आने वाले कुछ सालों में यहां लगभग 150 ट्रेनों का स्टॉपेज करने की योजना पर काम किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.