ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: दिल्ली और मुंबई जाने से लोगों ने किया तौबा, खाली जा रहीं ट्रेने

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन खुलने के बाद रेल मंत्रालय ने कुछ ट्रेनें चलाई हैं. इनमें भोपाल जंक्शन से कुछ शहरों के लिए चल रही ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली और मुंबई की तरफ जाने वाली ट्रेनें खाली जा रही हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Bhopal Junction
भोपाल जंक्शन
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 1:08 AM IST

भोपाल। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से परिवहन सेवाओं पर भी सीधा असर पड़ा है. हालांकि देश की आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए विमान सेवा के साथ ही कुछ खास ट्रेनें भी शुरू की गई हैं, ताकि लोगों की आवाजाही एक बार फिर से प्रारंभ हो सके, लेकिन जिन शहरों में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, उन बड़े शहरों से लोगों का मोहभंग भी हो गया है. लोग संक्रमण से बचने के लिए इन शहरों से फिलहाल दूरी बना रहे हैं. स्थिति यह है कि इन शहरों के लिए जाने वाली ट्रेनें भोपाल से खाली जा रही हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ शहरों के लिए ट्रेनें 30 जून तक फुल हैं.

Bhopal Junction
भोपाल जंक्शन

हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते पहले ही गिनी-चुनी ट्रेन संचालित हो रही हैं, जबकि रेलवे की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए काफी इंतजाम किए गए हैं. इन सभी ट्रेनों को लगातार सैनेटाइज भी किया जा रहा है. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके अलावा ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की बारीकी से स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है. फिर भी भोपाल से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन जाने वाली शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस जैसी पसंदीदा ट्रेन को यात्री नहीं मिल पा रहे हैं. सोमवार शाम को रवाना हुई भोपाल एक्सप्रेस की जनरल क्लास में 190, स्लीपर में 72 और थर्ड एसी में 219 सीटें खाली रह गईं. इसके अलावा आने वाली तारीख में भी यह ट्रेन पूरी तरह से खाली है. मुंबई की तरफ मंगलवार को जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस के जनरल क्लास में 114, थर्ड एसी में 38 और सेकंड एसी में 31 सीटें खाली हैं.

दिल्ली और मुंबई की ओर जाने से यात्री कर रहे परहेज

देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई जाने से लोगों ने फिलहाल तौबा कर लिया है. ये दोनों ही शहर कोरोना संक्रमण के चलते हॉट स्पॉट बने हुए हैं, क्योंकि इन दोनों ही शहरों में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसी स्थिति में लोग इन शहरों में जाने से बच रहे हैं. इसका असर अब ट्रेन सेवा पर भी दिखाई देने लगा है, क्योंकि इन दोनों ही शहरों में भोपाल से जाने वाले यात्रियों ने फिलहाल दूरी बना ली है. जो लोग जा भी रहे हैं तो वे केवल जरूरी काम होने की वजह से ही इन दोनों शहरों की यात्रा कर रहे हैं. स्थिति यह है कि इन दोनों शहरों में जाने वाली ट्रेनों में ज्यादातर सीटें खाली हैं. वही भोपाल से लखनऊ जाने वाली ट्रेनों में 30 जून तक जगह नहीं है. लखनऊ के लिए जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग देखी जा रही है.

व्यस्त रूट पर रेलवे बढ़ाएगा ट्रेनों की संख्या

बता दें कि यहां से दिल्ली के लिए शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम-नई दिल्ली स्पेशल, बिलासपुर-नई दिल्ली स्पेशल, हैदराबाद-नई दिल्ली स्पेशल, बेंगलुरु-नई दिल्ली एसी स्पेशल, वास्कोडिगामा-नई दिल्ली स्पेशल में 30 जून तक कुछ श्रेणी में छोड़कर कंफर्म टिकट मिल रहा है. हालांकि भोपाल से रीवा, इंदौर, प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ और जयपुर जाने के लिए ट्रेनों की मांग बढ़ रही है. आने वाले समय में रेलवे इन रूटों पर चुनिंदा ट्रेन चला सकता है.

भोपाल। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से परिवहन सेवाओं पर भी सीधा असर पड़ा है. हालांकि देश की आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए विमान सेवा के साथ ही कुछ खास ट्रेनें भी शुरू की गई हैं, ताकि लोगों की आवाजाही एक बार फिर से प्रारंभ हो सके, लेकिन जिन शहरों में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, उन बड़े शहरों से लोगों का मोहभंग भी हो गया है. लोग संक्रमण से बचने के लिए इन शहरों से फिलहाल दूरी बना रहे हैं. स्थिति यह है कि इन शहरों के लिए जाने वाली ट्रेनें भोपाल से खाली जा रही हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ शहरों के लिए ट्रेनें 30 जून तक फुल हैं.

Bhopal Junction
भोपाल जंक्शन

हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते पहले ही गिनी-चुनी ट्रेन संचालित हो रही हैं, जबकि रेलवे की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए काफी इंतजाम किए गए हैं. इन सभी ट्रेनों को लगातार सैनेटाइज भी किया जा रहा है. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके अलावा ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की बारीकी से स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है. फिर भी भोपाल से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन जाने वाली शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस जैसी पसंदीदा ट्रेन को यात्री नहीं मिल पा रहे हैं. सोमवार शाम को रवाना हुई भोपाल एक्सप्रेस की जनरल क्लास में 190, स्लीपर में 72 और थर्ड एसी में 219 सीटें खाली रह गईं. इसके अलावा आने वाली तारीख में भी यह ट्रेन पूरी तरह से खाली है. मुंबई की तरफ मंगलवार को जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस के जनरल क्लास में 114, थर्ड एसी में 38 और सेकंड एसी में 31 सीटें खाली हैं.

दिल्ली और मुंबई की ओर जाने से यात्री कर रहे परहेज

देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई जाने से लोगों ने फिलहाल तौबा कर लिया है. ये दोनों ही शहर कोरोना संक्रमण के चलते हॉट स्पॉट बने हुए हैं, क्योंकि इन दोनों ही शहरों में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसी स्थिति में लोग इन शहरों में जाने से बच रहे हैं. इसका असर अब ट्रेन सेवा पर भी दिखाई देने लगा है, क्योंकि इन दोनों ही शहरों में भोपाल से जाने वाले यात्रियों ने फिलहाल दूरी बना ली है. जो लोग जा भी रहे हैं तो वे केवल जरूरी काम होने की वजह से ही इन दोनों शहरों की यात्रा कर रहे हैं. स्थिति यह है कि इन दोनों शहरों में जाने वाली ट्रेनों में ज्यादातर सीटें खाली हैं. वही भोपाल से लखनऊ जाने वाली ट्रेनों में 30 जून तक जगह नहीं है. लखनऊ के लिए जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग देखी जा रही है.

व्यस्त रूट पर रेलवे बढ़ाएगा ट्रेनों की संख्या

बता दें कि यहां से दिल्ली के लिए शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम-नई दिल्ली स्पेशल, बिलासपुर-नई दिल्ली स्पेशल, हैदराबाद-नई दिल्ली स्पेशल, बेंगलुरु-नई दिल्ली एसी स्पेशल, वास्कोडिगामा-नई दिल्ली स्पेशल में 30 जून तक कुछ श्रेणी में छोड़कर कंफर्म टिकट मिल रहा है. हालांकि भोपाल से रीवा, इंदौर, प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ और जयपुर जाने के लिए ट्रेनों की मांग बढ़ रही है. आने वाले समय में रेलवे इन रूटों पर चुनिंदा ट्रेन चला सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.