ETV Bharat / state

अनलॉक 1.0 में तेजी से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 2145

राजधानी भोपाल में लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को 63 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2145 हो गई है.

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 7:38 AM IST

File photo
फाइल फोटो

भोपाल। राजधानी भोपाल में अनलॉक 1.0 की शुरुआत के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को भोपाल में 1964 संदिग्धों के सैंपल लिए गया था. जिसमें से 1841 रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 63 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 2145 हो गई है. वहीं शुक्रवार को 3 मरीजों की मौत हुई है, भोपाल में अब तक कोरोना से 69 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 22 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. अब तक भोपाल में 1454 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

अनलॉक 1.0 में शहर के कुछ प्रमुख क्षेत्रों से होता हुआ यह संक्रमण अब राजधानी के सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्रों तक फैलता जा रहा है. 1 जून से राजधानी में कोरोना संक्रमित की संख्या में दोगुनी रफ्तार से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पहले 100 सैंपलों की जांच में 3 कोरोना पॉजिटिव मिलते थे, लेकिन अब यह दर बढ़कर 6 हो गई है. शहर में संक्रमण का असर तेजी से बढ़ता जा रहा है. प्रत्येक दिन 50 से ऊपर मरीज पॉजिटिव निकल रहे हैं.

शहर के संक्रमित क्षेत्रों में शाहजहांनाबाद क्षेत्र से 16 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें से 8 तो एक ही परिवार के सदस्य हैं. इस परिवार की एक लड़की 108 एंबुलेंस में काम करती थी. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद घर के सभी आठ सदस्य भी संक्रमित हो गए हैं. वहीं अब तक 108 एंबुलेंस सेवा में काम करने वाले 35 कर्मचारी पॉजिटिव मिल चुके हैं. इन सभी के परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट भी लगातार पॉजिटिव आ रही है. कंपनी प्रबंधन की लापरवाही के कारण 108 कॉल सेंटर में भी तेजी से संक्रमण फैला है. जिसकी वजह से यहां काम करने वाले ज्यादातर लोग संक्रमित हुए हैं और उनकी वजह से उनके परिवार के लोग भी मुसीबत में आ गए हैं.

शहर के एक मॉल से संचालित किए जा रहे 108 कॉल सेंटर में काम भी प्रभावित हो रहा है. जिसकी वजह से लोगों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि जरूरत पड़ने पर लोग एंबुलेंस की सहायता के लिए 108 पर कॉल कर रहे हैं, लेकिन इस कॉल सेंटर पर किसी भी प्रकार का रिस्पांस नहीं मिल पा रहा है. क्योंकि कॉल सेंटर में संक्रमण के चलते खाली पड़ा है.

बताया जा रहा है कि पिछले 10 दिनों में संक्रमण ने कई नए क्षेत्रों को भी अपने चपेट में लिया है. राजधानी में पहले कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में भी संक्रमण सीमित होकर रह गया था, लेकिन लॉकडाउन के बाद जैसे ही लोगों को आर्थिक गतिविधियों के तहत छूट मिली है. उसके बाद से ही कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज राजधानी के अन्य क्षेत्रों से भी सामने आ रहे हैं. यहां तक की कुछ नए क्षेत्र हॉटस्पॉट के रूप में भी उभरकर सामने आए हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से लोगों से अभी भी घर में रहने की अपील की जा रही है, लेकिन लोग लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसकी वजह से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जो आने वाले समय में राजधानी के लोगों के लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में अनलॉक 1.0 की शुरुआत के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को भोपाल में 1964 संदिग्धों के सैंपल लिए गया था. जिसमें से 1841 रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 63 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 2145 हो गई है. वहीं शुक्रवार को 3 मरीजों की मौत हुई है, भोपाल में अब तक कोरोना से 69 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 22 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. अब तक भोपाल में 1454 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

अनलॉक 1.0 में शहर के कुछ प्रमुख क्षेत्रों से होता हुआ यह संक्रमण अब राजधानी के सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्रों तक फैलता जा रहा है. 1 जून से राजधानी में कोरोना संक्रमित की संख्या में दोगुनी रफ्तार से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पहले 100 सैंपलों की जांच में 3 कोरोना पॉजिटिव मिलते थे, लेकिन अब यह दर बढ़कर 6 हो गई है. शहर में संक्रमण का असर तेजी से बढ़ता जा रहा है. प्रत्येक दिन 50 से ऊपर मरीज पॉजिटिव निकल रहे हैं.

शहर के संक्रमित क्षेत्रों में शाहजहांनाबाद क्षेत्र से 16 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें से 8 तो एक ही परिवार के सदस्य हैं. इस परिवार की एक लड़की 108 एंबुलेंस में काम करती थी. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद घर के सभी आठ सदस्य भी संक्रमित हो गए हैं. वहीं अब तक 108 एंबुलेंस सेवा में काम करने वाले 35 कर्मचारी पॉजिटिव मिल चुके हैं. इन सभी के परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट भी लगातार पॉजिटिव आ रही है. कंपनी प्रबंधन की लापरवाही के कारण 108 कॉल सेंटर में भी तेजी से संक्रमण फैला है. जिसकी वजह से यहां काम करने वाले ज्यादातर लोग संक्रमित हुए हैं और उनकी वजह से उनके परिवार के लोग भी मुसीबत में आ गए हैं.

शहर के एक मॉल से संचालित किए जा रहे 108 कॉल सेंटर में काम भी प्रभावित हो रहा है. जिसकी वजह से लोगों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि जरूरत पड़ने पर लोग एंबुलेंस की सहायता के लिए 108 पर कॉल कर रहे हैं, लेकिन इस कॉल सेंटर पर किसी भी प्रकार का रिस्पांस नहीं मिल पा रहा है. क्योंकि कॉल सेंटर में संक्रमण के चलते खाली पड़ा है.

बताया जा रहा है कि पिछले 10 दिनों में संक्रमण ने कई नए क्षेत्रों को भी अपने चपेट में लिया है. राजधानी में पहले कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में भी संक्रमण सीमित होकर रह गया था, लेकिन लॉकडाउन के बाद जैसे ही लोगों को आर्थिक गतिविधियों के तहत छूट मिली है. उसके बाद से ही कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज राजधानी के अन्य क्षेत्रों से भी सामने आ रहे हैं. यहां तक की कुछ नए क्षेत्र हॉटस्पॉट के रूप में भी उभरकर सामने आए हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से लोगों से अभी भी घर में रहने की अपील की जा रही है, लेकिन लोग लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसकी वजह से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जो आने वाले समय में राजधानी के लोगों के लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.