भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में मंगलवार को 1374 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 55,695 हो गई है. वहीं प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 19 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1263 हो गया है. 1074 संक्रमित मरीज मंगलवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 42247 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 12185 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में मंगलवार को 265 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11673 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 368 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 214 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 8088 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 3217 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
वहीं राजधानी भोपाल में मंगलवार को 128 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 9541 हो गई है. मंगलवार को एक मरीज की मौत हुई है. जबकि राजधानी में मंगलवार को 92 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 264 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 7732 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 1545 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.