भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में मंगलवार को 990 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 47,375 हो गई है. वहीं प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1141 हो गया है. 688 संक्रमित मरीज मंगलवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 35713 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 10521 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में मंगलवार को 142 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10191 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को 01 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 345 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 65 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 6683 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 3163 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
वहीं राजधानी भोपाल में मंगलवार को 110 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 8572 हो गई है. भोपाल में मंगलवार को 05 मरीजों की मौत हुई है. जबकि राजधानी में मंगलवार को 74 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 248 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 6921 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 1403 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.