ETV Bharat / state

दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा-उन्नत Genomics Centre भारत को बनाएगा आत्मनिर्भर - Shivraj Singh Chauhan

न्यूक्लियोम इन्फॉर्मेटिक्स (Nucleome Informatics) ने दक्षिण एशिया (South Asia) की सबसे एडवांस जीनोमिक्स केंद्र (Genomics Center) हैदराबाद में शुरू किया है, जिसे खंडवा के दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान (NKC Centre for Genomics Research Hyderabad) को समर्पित किया है.

NKC Centre for Genomics Research
न्यूक्लियोम इन्फॉर्मेटिक्स
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 9:39 AM IST

Updated : Aug 27, 2021, 11:37 AM IST

हैदराबाद। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने गुरुवार को कहा कि 21वीं सदी में जीनोमिक्स (Genomics) एक महत्वपूर्ण क्षेत्र होगा और इससे कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई व स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े पैमाने पर मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि कोविड जीनोम अनुक्रमण के जरिए जीनोम के उस हिस्से का पता लगाया जा सकता है, जो अक्सर नहीं बदल रहा है और इससे टीका (Vaccine) के विकास में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) ने 1990 के दशक में देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उसी प्रकार 21वीं सदी में जीनोमिक्स एक प्रमुख क्षेत्र होगा और देश तथा सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभाएगा.

एडवांस जीनोमिक्स केंद्र का उद्घाटन

सिंह ने कहा कि भविष्य में जलवायु परिवर्तन एक बड़ी समस्या होने जा रही है और जीनोमिक्स ऐसी चुनौतियों से लड़ने में भी मददगार साबित हो सकता है. उन्होंने एनकेसी सेंटर फॉर जीनोमिक्स रिसर्च सेंटर (NKC Centre for Genomics Research Hyderabad) के उद्घाटन पर एक वीडियो संदेश में कहा कि स्वास्थ्य और इलाज के साथ ही इसका उपयोग उत्पादकता बढ़ाने में भी किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के खंडवा से छह बार सांसद रहे (दिवंगत) सांसद नंद कुमार सिंह चौहान (Nand Kumar Singh Chauhan) के नाम पर स्थापित एनकेसी केंद्र (NKC Centre for Genomics Research Hyderabad) कोविड जीनोम अनुक्रमण में काम करेगा और लोगों का जीवन बचाने में मदद करेगा. सिंह ने उम्मीद जतायी कि इस केंद्र की स्थापना से अन्य देशों पर भारत की निर्भरता कम होगी.

'गिफ्ट में मोदी': सर्राफा व्यापारी ने तैयार की पीएम मोदी की चांदी की मूर्तियां, बाजार में बढ़ी डिमांड

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister of Madhya Pradesh Shivraj Singh Chauhan) ने डिजिटल तरीके से केंद्र का उद्घाटन किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना किसानों की आय को दोगुना करने का है और इसके लिए उत्पादकता में वृद्धि, लागत में कमी और फसल के नुकसान को कम करने और फसलों की सही कीमत किसानों को सुनिश्चित करने के लिए प्रयासों की जरूरत है. एनकेसी सेंटर की स्थापना न्यूक्लियोम इंफॉर्मेटिक्स (Nucleome Informatics) ने की है, जोकि एक प्रमुख जीनोमिक्स अनुसंधान सेवा प्रदाता है.

न्यूक्लियोम (Dushyant Singh Baghel MD & CEO Nucleome Informatics) ने कहा कि यह प्रयोगशाला दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी और सबसे उन्नत जीनोमिक्स अनुसंधान केंद्र (South Asia’s Largest and Most Advanced Genomics Facility) है, जो नवीनतम तीसरी पीढ़ी का अनुक्रमण करेगी और 5000 कोविड जीनोम और 500 मानव जीनोम का अनुक्रमण कर महामारी से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इसमें कहा गया है कि यह प्रयोगशाला कृषि, पशुपालन और दवा में भारत की क्षमता बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाएगी. अगला एनकेसी सेंटर इंदौर में स्थापित किया जाएगा.

नंदकुमार सिंह के नाम पर न्यूक्लियोम ने एडवांस जीनोमिक्स सेंटर (NKC Centre for Genomics Research Hyderabad) शुरू किया है, जिस पर उनके बेटे बीजेपी नेता हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश एक कृषि प्रधान प्रदेश है. इस लैब की स्थापना से कृषि के क्षेत्र में नई क्रांति आयेगी और किसानों को फायदा होगा. जिसके चलते नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के किसानों की आय दोगुनी करने के सपने को पूरा करने में इसका बड़ा योगदान होगा.

वहीं न्यूक्लियोम इंफॉर्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ दुष्यंत सिंह बघेल (Dushyant Singh Baghel MD & CEO Nucleome Informatics) ने बताया कि न्यूक्लियोम मध्यप्रदेश के इंदौर में भी जीनोम सीक्वेंसिंग लैब की स्थापना करेगा. 50 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित इस प्रयोगशाला का उपयोग विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय और दक्षिण कोरियाई सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा परियोजनाओं के लिए किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके जरिए पौधों, जानवरों और मनुष्यों से संबंधित बड़े जीनोम को छोटे वायरस और फंगल जीनोम से सीक्वेंसिंग करेंगे. भारत इस प्रयोगशाला के साथ जीनोमिक्स में आत्मनिर्भरता प्राप्त कर रहा है. साथ ही यह लैब लुप्तप्राय वन्यजीवों से संबंधित जीनोम पर भी काम करेगी.

हैदराबाद। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने गुरुवार को कहा कि 21वीं सदी में जीनोमिक्स (Genomics) एक महत्वपूर्ण क्षेत्र होगा और इससे कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई व स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े पैमाने पर मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि कोविड जीनोम अनुक्रमण के जरिए जीनोम के उस हिस्से का पता लगाया जा सकता है, जो अक्सर नहीं बदल रहा है और इससे टीका (Vaccine) के विकास में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) ने 1990 के दशक में देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उसी प्रकार 21वीं सदी में जीनोमिक्स एक प्रमुख क्षेत्र होगा और देश तथा सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभाएगा.

एडवांस जीनोमिक्स केंद्र का उद्घाटन

सिंह ने कहा कि भविष्य में जलवायु परिवर्तन एक बड़ी समस्या होने जा रही है और जीनोमिक्स ऐसी चुनौतियों से लड़ने में भी मददगार साबित हो सकता है. उन्होंने एनकेसी सेंटर फॉर जीनोमिक्स रिसर्च सेंटर (NKC Centre for Genomics Research Hyderabad) के उद्घाटन पर एक वीडियो संदेश में कहा कि स्वास्थ्य और इलाज के साथ ही इसका उपयोग उत्पादकता बढ़ाने में भी किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के खंडवा से छह बार सांसद रहे (दिवंगत) सांसद नंद कुमार सिंह चौहान (Nand Kumar Singh Chauhan) के नाम पर स्थापित एनकेसी केंद्र (NKC Centre for Genomics Research Hyderabad) कोविड जीनोम अनुक्रमण में काम करेगा और लोगों का जीवन बचाने में मदद करेगा. सिंह ने उम्मीद जतायी कि इस केंद्र की स्थापना से अन्य देशों पर भारत की निर्भरता कम होगी.

'गिफ्ट में मोदी': सर्राफा व्यापारी ने तैयार की पीएम मोदी की चांदी की मूर्तियां, बाजार में बढ़ी डिमांड

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister of Madhya Pradesh Shivraj Singh Chauhan) ने डिजिटल तरीके से केंद्र का उद्घाटन किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना किसानों की आय को दोगुना करने का है और इसके लिए उत्पादकता में वृद्धि, लागत में कमी और फसल के नुकसान को कम करने और फसलों की सही कीमत किसानों को सुनिश्चित करने के लिए प्रयासों की जरूरत है. एनकेसी सेंटर की स्थापना न्यूक्लियोम इंफॉर्मेटिक्स (Nucleome Informatics) ने की है, जोकि एक प्रमुख जीनोमिक्स अनुसंधान सेवा प्रदाता है.

न्यूक्लियोम (Dushyant Singh Baghel MD & CEO Nucleome Informatics) ने कहा कि यह प्रयोगशाला दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी और सबसे उन्नत जीनोमिक्स अनुसंधान केंद्र (South Asia’s Largest and Most Advanced Genomics Facility) है, जो नवीनतम तीसरी पीढ़ी का अनुक्रमण करेगी और 5000 कोविड जीनोम और 500 मानव जीनोम का अनुक्रमण कर महामारी से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इसमें कहा गया है कि यह प्रयोगशाला कृषि, पशुपालन और दवा में भारत की क्षमता बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाएगी. अगला एनकेसी सेंटर इंदौर में स्थापित किया जाएगा.

नंदकुमार सिंह के नाम पर न्यूक्लियोम ने एडवांस जीनोमिक्स सेंटर (NKC Centre for Genomics Research Hyderabad) शुरू किया है, जिस पर उनके बेटे बीजेपी नेता हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश एक कृषि प्रधान प्रदेश है. इस लैब की स्थापना से कृषि के क्षेत्र में नई क्रांति आयेगी और किसानों को फायदा होगा. जिसके चलते नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के किसानों की आय दोगुनी करने के सपने को पूरा करने में इसका बड़ा योगदान होगा.

वहीं न्यूक्लियोम इंफॉर्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ दुष्यंत सिंह बघेल (Dushyant Singh Baghel MD & CEO Nucleome Informatics) ने बताया कि न्यूक्लियोम मध्यप्रदेश के इंदौर में भी जीनोम सीक्वेंसिंग लैब की स्थापना करेगा. 50 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित इस प्रयोगशाला का उपयोग विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय और दक्षिण कोरियाई सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा परियोजनाओं के लिए किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके जरिए पौधों, जानवरों और मनुष्यों से संबंधित बड़े जीनोम को छोटे वायरस और फंगल जीनोम से सीक्वेंसिंग करेंगे. भारत इस प्रयोगशाला के साथ जीनोमिक्स में आत्मनिर्भरता प्राप्त कर रहा है. साथ ही यह लैब लुप्तप्राय वन्यजीवों से संबंधित जीनोम पर भी काम करेगी.

Last Updated : Aug 27, 2021, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.