भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के शीर्ष नेता लगातार प्रदेशभर के दौरे कर रहे हैं. इसी क्रम में अब एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार एवं प्रदेश प्रभारी नीतिश गौड़ शनिवार को भोपाल पहुंचे. भोपाल एयरपोर्ट पर एनएसयूआई के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
भोपाल में हुआ भव्य स्वागत: एनएसयूआई नेता रवि परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल आगमन पर कन्हैया कुमार की आगवानी जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रकाश चौकसे, युवा कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी, योगेश सराठे और राहुल मंडलोई ने की. एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में NSUI के सैंकड़ों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. कन्हैया कुमार ने भोपाल में एनएसयूआई पदाधिकारियों से संगठन के क्रियाकलापों को लेकर विस्तृत चर्चा की और दिशा निर्देश दिए. परमार ने बताया कि कन्हैया रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ इंदौर में आदिवासी महापंचायत में संबोधित करने जाएंगे.
कन्हैया कुमार युवाओं के आदर्श: कन्हैया के प्रदेश दौरे को लेकर रवि परमार ने कहा कि ''कन्हैया कुमार के भोपाल आगमन को लेकर प्रदेशभर के युवाओं में खुशी है. जबकि भाजपा खेमे में बौखलाहट है, जो मंत्रियों के बयान से स्पष्ट समझा जा सकता है. गृहमंत्री ने जो कन्हैया को लेकर बयानबाजी की है उसकी हम कठोर शब्दों में निंदा करते हैं. कन्हैया कुमार युवाओं के आदर्श हैं. सरकार डरी हुई है की अगर अन्य युवा भी कन्हैया जैसे क्रांतिकारी हो गए तो भाजपा का नामोनिशान नहीं बचेगा.''
हिम्मत है तो कन्हैया से डिबेट करें अमित शाह: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कन्हैया कुमार के एक ही दिन इंदौर दौरे को लेकर परमार ने कहा कि ''कन्हैया कुमार पर लांछन लगाने वाली केंद्र सरकार कोर्ट में आरोप साबित क्यों नहीं कर पाती. अगर गृह मंत्री अमित शाह में हिम्मत है तो हमारे नेता कन्हैया के एक खुली डिबेट कर लें. मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कन्हैया से खुली बहस की चुनौती देता हूं.''