भोपाल। कोरोना संक्रमण को लेकर एमपी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश मेंं कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होना बेहद चिंता का विषय है, मैंने जब कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 16 मार्च को विधानसभा का बजट सत्र 26 मार्च तक के लिए स्थगित किया. तो कुछ ज़िम्मेदार महानुभावों ने इसका जमकर उपहास उड़ाया, वह इसे कोरोना नहीं डरोना बताने में लग गये.
उन्होंने कहा कि कोरोना कि इस भयावहता का अंदाजा हमें पूर्व से ही था. आज स्थिति हम सभी के सामने है. इससे जनता में भी इससे बचाव और सावधानी को लेकर गलत संदेश प्रसारित हुआ. शायद प्रदेश की आज की वर्तमान स्थिति के पीछे यही वास्तविक कारण है.
कोरोना महामारी के देश में बढ़ते प्रकोप व हमारे मध्यप्रदेश में लगातार इससे संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा होना हम सभी के लिये बेहद चिंता का विषय है. पहले प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर और अब भोपाल में बढ़ती मरीजों की संख्या ने पूरे प्रदेशवासियों को चिंतित व भयभीत कर दिया है.
इसका बेहतर बचाव यही है कि हम सभी इसकी भयावहता को समझकर अपने-अपने घरों में ही रहें, लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.