ETV Bharat / state

अब कुछ सेकेंड में मिलेगा कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, जानें कैसे ?

टीका लगवाने के बाद अब लोगों को कुच सेकेंड में ही कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मिल जाएगा. वॉट्सऐप के जरिए लोग आसानी से अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.

vaccination certificate
वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 5:42 PM IST

भोपाल। कोरोना महामारी के बाद से कहीं भी आने-जाने के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जरूरी है. कई बार लोगों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के लिए काफी परेशान होना पड़ जाता है. लेकिन अब यह समस्या कुछ सेकेंड में ही हल हो जाएगी. लोग अब वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट व्हाट्सऐप पर डाउनलोड कर सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, जो कोई भी अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहता है, वह एक नंबर पर एक व्हाट्सएप संदेश भेज सकता है और एक ही बार में प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है.

  • Revolutionising common man's life using technology!

    Now get #COVID19 vaccination certificate through MyGov Corona Helpdesk in 3 easy steps.

    📱 Save contact number: +91 9013151515
    🔤 Type & send 'covid certificate' on WhatsApp
    🔢 Enter OTP

    Get your certificate in seconds.

    — Office of Mansukh Mandaviya (@OfficeOf_MM) August 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरोना खतरा टला नहींः फिर से बढ़ रहे संक्रमण के नए केस, एमपी की R-Value पहुंची 1.31

आसानी से ऐसे मिलेगा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

- भारत सरकार ने लोगों की मदद के लिए MyGov कोरोना हेल्पडेस्क वाट्सऐप चैटबॉट लॉन्च किया था. अब वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए चैटबॉट का उपयोग कर सकते हैं.

- MyGov कोरोना हेल्पडेस्क वाट्सऐप नंबर +91 9013151515 है. नंबर को अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में जोड़ें.

- इसके बाद WhatsApp फोन में सेव MyGov कॉन्टेक्ट मिलने पर चैट विंडो खोलें

- चैट खोलने के बाद डायलॉग बॉक्स में 'डाउनलोड सर्टिफिकेट' टाइप करें.

- इसके बाद वॉट्सऐप आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का ओटीपी भेजेगा. यह आपके लिए सुविधाजनक होगा.

- बाद में ओटीपी को MyGov के वाट्सऐप चैट बॉक्स में लिखें.

- यदि आपने एक से अधिक यूजर रजिस्टर्ड किए हैं, तो वॉट्सऐप आपको लोगों की लिस्ट भेजेगा और आपको चुनने के लिए कहेगा.

- आपके द्वारा रजिस्टर्ड लोगों की संख्या के आधार पर आपको एक, दो या तीन जैसे विकल्प दिए जाएंगे. वह नंबर टाइप करें जिसके लिए आप सर्टिफिकेट चाहते हैं.

- इसके बाद चैटबॉक्स आपको COVID-19 वैक्सीनकरण सर्टिफिकेट भेजेगा. आप इसे अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं.

भोपाल। कोरोना महामारी के बाद से कहीं भी आने-जाने के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जरूरी है. कई बार लोगों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के लिए काफी परेशान होना पड़ जाता है. लेकिन अब यह समस्या कुछ सेकेंड में ही हल हो जाएगी. लोग अब वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट व्हाट्सऐप पर डाउनलोड कर सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, जो कोई भी अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहता है, वह एक नंबर पर एक व्हाट्सएप संदेश भेज सकता है और एक ही बार में प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है.

  • Revolutionising common man's life using technology!

    Now get #COVID19 vaccination certificate through MyGov Corona Helpdesk in 3 easy steps.

    📱 Save contact number: +91 9013151515
    🔤 Type & send 'covid certificate' on WhatsApp
    🔢 Enter OTP

    Get your certificate in seconds.

    — Office of Mansukh Mandaviya (@OfficeOf_MM) August 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरोना खतरा टला नहींः फिर से बढ़ रहे संक्रमण के नए केस, एमपी की R-Value पहुंची 1.31

आसानी से ऐसे मिलेगा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

- भारत सरकार ने लोगों की मदद के लिए MyGov कोरोना हेल्पडेस्क वाट्सऐप चैटबॉट लॉन्च किया था. अब वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए चैटबॉट का उपयोग कर सकते हैं.

- MyGov कोरोना हेल्पडेस्क वाट्सऐप नंबर +91 9013151515 है. नंबर को अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में जोड़ें.

- इसके बाद WhatsApp फोन में सेव MyGov कॉन्टेक्ट मिलने पर चैट विंडो खोलें

- चैट खोलने के बाद डायलॉग बॉक्स में 'डाउनलोड सर्टिफिकेट' टाइप करें.

- इसके बाद वॉट्सऐप आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का ओटीपी भेजेगा. यह आपके लिए सुविधाजनक होगा.

- बाद में ओटीपी को MyGov के वाट्सऐप चैट बॉक्स में लिखें.

- यदि आपने एक से अधिक यूजर रजिस्टर्ड किए हैं, तो वॉट्सऐप आपको लोगों की लिस्ट भेजेगा और आपको चुनने के लिए कहेगा.

- आपके द्वारा रजिस्टर्ड लोगों की संख्या के आधार पर आपको एक, दो या तीन जैसे विकल्प दिए जाएंगे. वह नंबर टाइप करें जिसके लिए आप सर्टिफिकेट चाहते हैं.

- इसके बाद चैटबॉक्स आपको COVID-19 वैक्सीनकरण सर्टिफिकेट भेजेगा. आप इसे अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.