भोपाल। मध्यप्रदेश में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है और जिस तरह वायरस घातक हो रहा है. उससे लोगों में घबराहट का माहौल बन रहा है. उसको देखते हुए शासन किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं लेना नहीं चाहता है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने खुद का वीडियो जारी कर विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए सूचना जारी की है, जिसमें ओपन बुक परीक्षा प्रणाली से परीक्षाएं कराने की बात कही गई है.
छात्र घर बैठकर दे सकेंगे एग्जाम
मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी ने भयानक रूप धारण कर लिया है, इसके चलते प्रदेश में शासन और प्रशासन किसी तरह का कोई जोखिम उठाने के लिए तैयार नहीं है. कोरोना का प्रकोप के चलते उच्च शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में होने वाली स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा घर बैठकर दी जा सकेगी. इससे छात्रों को फायदा मिलेगा. मंत्री मोहन यादव ने एक वीडियो जारी कर साफ कर दिया है कि अब सभी यूजी और पीजी की परीक्षा के लिये नेट पर या एप के माध्यम से पेपर मिलेगा, जिसे घर पर ही कॉपी या खाली पेज पर हल करके अपने पास के सेंटर पर जमा करना होगा.
-
स्नातक एवं स्नातकोत्तर की फाइनल ईयर की परीक्षा को लेकर चर्चा..@BJP4India @BJP4MP @JansamparkMP @jd_ujjain @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @highereduminmp @PMOIndia @DrRPNishank @EduMinOfIndia pic.twitter.com/CMpfy09E3U
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">स्नातक एवं स्नातकोत्तर की फाइनल ईयर की परीक्षा को लेकर चर्चा..@BJP4India @BJP4MP @JansamparkMP @jd_ujjain @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @highereduminmp @PMOIndia @DrRPNishank @EduMinOfIndia pic.twitter.com/CMpfy09E3U
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 17, 2021स्नातक एवं स्नातकोत्तर की फाइनल ईयर की परीक्षा को लेकर चर्चा..@BJP4India @BJP4MP @JansamparkMP @jd_ujjain @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @highereduminmp @PMOIndia @DrRPNishank @EduMinOfIndia pic.twitter.com/CMpfy09E3U
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 17, 2021
MP में लगातार दूसरे दिन 11 हजार से ज्यादा मामले, 66 की मौत
सीएम शिवराज सिंह से चर्चा के बाद लिया फैसला
स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षा को लेकर काफी समय से उच्च शिक्षा विभाग निर्णय नहीं ले पा रहा था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि सभी छात्र अब ओपन बुक परीक्षा प्रणाली के अनुसार अपने घर में ही बैठकर प्रश्न पत्र हल करेंगे और नियत समय में कलेक्शन सेंटर में जाकर उत्तर पुस्तिका जमा करेंगे. उच्च शिक्षा मोहन यादव ने कहा कि मैं सभी से आग्रह करता हूं, कि ओपन बुक परीक्षा प्रणाली के निर्णय का सभी पालन करें. सभी विद्यार्थियों व उनके परिवार को को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है.