भोपाल। मध्यप्रदेश में अब डायल 100 वाहन फरियादी के घर पहुंचकर FIR दर्ज करेंगे, इसके लिए सरकार पूरा प्लान तैयार कर रही है. आने वाले दिनों में साधारण अपराधों के लिए लोगों को थानों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश देशभर में ऐसा पहला राज्य बन जाएगा, जहां फरियादी के घर पहुंचकर पुलिस का डायल 100 वाहन FIR दर्ज करेंगा. प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ आज पुलिस मुख्यालय में एक बैठक की है. हालांकि इस व्यवस्था को लागू करने में अभी समय लगेगा, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सरकार ऐसा प्लान तैयार कर रही है की साधारण अपराधों के लिए लोगों को थाने तक आने की जरूरत ना पड़े. हालांकि नरोत्तम मिश्रा ने कहा की गंभीर अपराधों की FIR थाने में ही दर्ज की जाएगी.