भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकारी अस्पतालों की बिगड़ती व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तकनीकी तरीका अपनाया है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग जल्द ही व्यवस्थाओं में इजाफा करने जा रहा है. अब रेलवे स्टेशन और बैंकों की तर्ज पर मध्य प्रदेश के जिला अस्पतालों में एलईडी लगाई जाएंगी. मध्य प्रदेश में सरकारी अस्पतालों की बिगड़ती हुई व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए स्वास्थ्य विभाग व्यवस्थाओं में इजाफा करने जा रहा है. अब रेलवे स्टेशन और बैंकों की तर्ज पर मध्य प्रदेश के जिला अस्पतालों में एलईडी लगाई जाएगी. जिसमें अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी आमजन डिस्प्ले पर देख सकेंगे.
हेल्पडेस्क भी बनाई जाएगी
अस्पताल की ओपीडी काउंटर पर यह एलईडी बोर्ड लगाए जाएंगे. इसके साथ ही अस्पतालों में हेल्प डेस्क बनाई जाएंगी. ओपीडी बिल्डिंग, दवा वितरण सहित हर जगह टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा. माइनर ओटी बनाए जाएंगे, डायलिसिस की मशीनें बढ़ाई जाएंगी, साथ ही मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं का फीडबैक भी लिया जाएगा.