भोपाल(bhopal)। कोरोना वैक्सीनेशन(corona vaccination ) न कराने वाले लोगों से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा(narottam mishra) ने मिलने से तौबा कर लिया है.गृहमंत्री ने कहा कि 21 जून सोमवार(21 june free vaccination) से वे उन्हीं लोगों से मिलेंगे जिन्होंने वैक्सीनेशन कराया है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वैक्सीनेशन के बाद ही मिलने के लिए आएं. यह कदम टीकाकरण के लिए जनजागरूकता के लिए उठाया है. गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार कम हो रहा है. आज प्रदेश में 147 पाॅजीटिव मामले सामने आए हैं. लेकिन संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है.
प्रदेश में एक्टिव केस 3 हजार से हुए कम
प्रदेष में कोरोना संक्रमण हर रोज कम हो रहा है. प्रदेश में आज कोरोना के 147 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 404 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए. प्रदेश के 22 जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है.प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मरीज घटकर 2984 रह गए हैं. हालांकि प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में इसका पहला मामला भोपाल में मिला है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहा है कि मामले को सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है. जिसकी जांच की जा रही है. कांटेक्ट ट्रेसिंग भी हो रही है. गृहमंत्री ने कहा कि वे 21 जून से सिर्फ उन्हीं लोगों से मिलेंगे जिन्होंने वैक्सीनेशन कराया है.
Article 370 के बहाने हिंदुओं को Kashmir जाने से डरा रहे दिग्विजय सिंहः नरोत्तम मिश्रा
गृहमंत्री नरोत्तम का कांग्रेस पर निशाना
कांग्रेस के पीएम और सीएम की मुलाकात को लेकर कटाक्ष किए जाने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुलाकात पर आपत्ति उठाना ही हास्यास्पद है. विनम्रता और उदारता मुख्यमंत्री के आभूषण हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह जनता के बीच नहीं, बल्कि ट्वीटर पर ही मिलते हैं.