खंडवा। जिले के आशापुर में एटीएम मशीन के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन में पिछले 6 माह से इनवर्टर या बैटरी नहीं है, जिसके चलते लाइट जाते ही एटीएम काम करना बंद कर देता है. वहीं शिकायतें आ रही हैं कि पैसे निकालते वक्त अगर लाइट चली जाती है, तो बिना पैसे निकले ही एकाउंट से पैसे कट जाते हैं.
आशापुर के किसान जगदीश का कहना है कि वो जब एटीएम से पैसे निकालने गया था, तब अधूरे ट्रांजेक्शन में ही लाइट चली गई. जिसके चलते पैसे भी नहीं निकले और अकाउंट से पैसे कटने का मैसेज भी आ गया. इसी तरह रोज कई शिकायतें आने के बाद भी बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने लोगों की परेशनियों को दूर करने के लिए कुछ नहीं किया.
लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या दूर नहीं हुई है. वहीं शाखा प्रबंधक ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह मामला दूसरे विभाग का है, हमारा काम सिर्फ बैंक से संबंधित कर्यों का है, फिर भी संबंधित अधिकारी से इस विषय में बात की जाएगी.