भोपाल। राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर 1 अप्रैल को प्लेटफॉर्म नंबर एक की तरफ से यात्रियों को आना-जाना प्रतिबंधित है. 1 अप्रैल को उन्हें बीएचएल की तरफ से स्टेशन पर प्रवेश लेना पड़ेगा. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर एक की तरफ वाहन पार्किंग की सुविधा भी लोगों को नहीं मिल पाएगी. दरअसल, 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इसी के मद्देनजर सुरक्षा कारणों के चलते इस दिन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सभी यात्री गतिविधियां बंद रहेंगी.
प्रधानमंत्री आएंगे भोपाल: भोपाल पश्चिम मध्य रेलवे मंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आएंगे और लोगों को देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे. इस मौके पर सुरक्षा कारणों के चलते रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आम जनता का प्रवेश वर्जित रहेगा. मंडल ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की सेकंड एंट्री यानी कि भोपाल दुग्ध संघ और बीएचईएल की तरफ से आने वाले रास्ते का प्रयोग कर यहां प्रवेश करें.
टिकट काउंटर भी बंद रहेगा: यहां प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बना अनारक्षित टिकट काउंटर भी 1 अप्रैल को बंद रहेगा. इसके साथ ही यात्री प्लेटफॉर्म नंबर 1 की ओर बनी पार्किंग भी उपयोग नहीं कर पाएंगे. पिक एंड ड्रॉप सुविधा प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ से नहीं मिलेगी. ऐसे में यात्रियों को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की सेकंड एंट्री का प्रयोग करने की सलाह दी गई है. बता दें कि भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलने वाली मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. यहां के यार्ड में खड़ी गाड़ी को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे में सभी को 1 अप्रैल का इंतजार है, जब प्रधानमंत्री मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से विधिवत हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.