भोपाल। भोपाल नगर निगम के विवाहित पंजीयन और बिल्डिंग परमिशन दफ्तर की बिजली पिछले एक सप्ताह से नहीं है. जिसके चलते दफ्तर में होने वाला काम बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं. खास बात ये है कि, नगर निगम ने बिजली का बिल नहीं भरा है, निगम पर 25 से 30 करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया है. ये बकाया राशि सालों से चली आ रही है, लेकिन नगर निगम ने अब तक भुगतान नहीं किया, जिसके कारण फतेहगढ़ स्थित नगर निगम दफ्तर की बिजली काट दी गई.
निगम के कारण आम जनता परेशान
नगर निगम के द्वारा बिजली बिल नहीं भरे जाने के कारण आम जनता परेशान हो रही है, जिस दफ्तर की लाइट काटी गई है. वहां पर विवाह पंजीयन, स्वास्थ्य विभाग और बिल्डिंग परमिशन का काम होता है और बिजली नहीं होने के कारण पूरा काम ठप हो गया है. पिछले एक सप्ताह से इन विभाग में बिजली नहीं है, जिसके कारण कोई काम नहीं हो पा रहा है. विवाह पंजीयन का काम सिर्फ रजिस्टर पर नोट किया जा रहा है और वैवाहिक जोड़ों को बाद में सर्टिफिकेट लेने को कहा जा रहा है. बाकी दफ्तरों में काम पूरी तरह से बंद है.
नगर निगम के आर्थिक स्थिति खराब
नगर निगम के शहर में दर्जन भर से ज्यादा ऑफिस हैं. जहां पर अलग-अलग काम किए जाते हैं और इन दफ्तरों में लाखों रुपए का बिजली का बिल आता है, लेकिन नगर निगम की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण निगम यह बिल नहीं भर पा रहा है, जो अब करोड़ों में पहुंच गया है. आने वाले समय में अगर नगर निगम बिजली के बिल नहीं भरता है और भी दफ्तरों की बिजली कट सकती है.