भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद के दावेदारों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. मध्यप्रदेश में तमाम उठापटक के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फिलहाल इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. ऐसा, पार्टी हाईकमान के ऐसा करने के पीछे कई दावेदारों के बीच चल रहे टकराव को वजह बताई जा रही है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मध्यप्रदेश कांग्रेस के आला नेताओं के साथ चर्चा के बाद ही नये प्रदेशाध्यक्ष के नाम पर अंतिम निर्णय लेंगी. प्रवक्ता ने बताया कि जिसकी भी प्रदेशाध्यक्ष पद पर नियुक्ति होगी, उनके साथ पार्टी के सभी कार्यकर्ता मिलजुलकर काम करेंगे. कांग्रेस की जो भी रीति नीति होगी, उसके हिसाब से प्रदेशाध्यक्ष पार्टी के विकास कार्यों को पूरा करेंगे.
बता दें कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर चल रहे घमासान को लेकर कांग्रेस आलाकमान खासी नाराज हैं. खासकर प्रदेश अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर सिंधिया और दिग्विजय के समर्थकों ने जिस तरह की बयानबाजी की है. उसको लेकर सोनिया गांधी काफी नाराज हैं.