भोपाल। पिछले 24 घंटे से मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय है. इसके चलते राजधानी समेत शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा, इंदौर,वउज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर, संभाग के जिलों में अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई, तो वहीं दूसरी ओर चंबल संभाग के जिलों का मौसम शुष्क रहा.
अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने सागर, विदिशा, रायसेन, होशंगाबाद, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, रीवा, सतना, उमरिया, कटनी और जबलपुर में भारी बारिश के लिए ययेल्लो अलर्ट जारी किया है.
इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. राजधानी के मौसम की बात करें तो 23 सिंतबर को बारिश का दौर चालू रहा. वहीं अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
आज सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 तक प्रदेश में बारिश के आंकड़े
गुना - 49 मिलीमीटर
शाजापुर - 50 मिलीमीटर
जबलपुर - 32 मिलीमीटर
इंदौर - 30.6 मिलीमीटर
उज्जैन - 22 मिलीमीटर
रतलाम - 15 मिलीमीटर
दमोह - 19 मिलीमीटर
होशंगाबाद -14 मिलीमीटर
भोपाल -12.7 मिमी