ETV Bharat / state

आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास. कोरोना पर क्या है तैयारी. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

newstoday till 9 june 2021
आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 6:49 AM IST

1. भोपाल दौरे पर सांसद सिंधिया

आज राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया राजधानी भोपाल के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ संगठन के लोगों से मुलाकात करेंगे. जिसमें कई अहम पहलुओं पर विस्तार से चर्चा होगी. सिंधिया के दौरे से प्रदेश में एक बार फिर सियासी सरगर्मी तेज हो गई हैं.

newstoday till 9 june 2021
भोपाल दौरे पर सांसद सिंधिया

2. कोरोना कर्फ्यू में मिलेगी और ढील

आज से भोपाल में कोरोना कर्फ्यू पर और ज्यादा ढील दे दी जाएगी. प्रशासन धीरे-धीरे पहले की तरह सबकुछ खोलने की तैयारी में है. वहीं 10 जून से राजधानी पूरी तरह से अनलॉक हो जाएगी. 10 जून के बाद सिर्फ हर संडे लॉकडाउन रहेगा. वैक्सीन लगवाने वाले व्यापारी अपनी दुकान खोल सकेंगे.

newstoday till 9 june 2021
कोरोना कर्फ्यू में मिलेगी और ढील

3. नोएडा में आज से शुरू किया जाएगा मेट्रो संचालन

आज से नोएडा-ग्रेनो के बीच मेट्रो शुरू हो जाएगी. मेट्रो चलाने को लेकर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने पूरी तैयारी कर ली है. इस दौरान स्टेशन पर प्रवेश से पहले सवारियों के तापमान की जांच होगी. हर सवारी को मास्क पहने जरूरी होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा. मेट्रो के अंदर एक-एक सीट छोड़कर सवारी को बैठना होगा.

newstoday till 9 june 2021
आज से शुरू किया जाएगा मेट्रो संचालन

4. अहमदाबाद-हावड़ा के बीच चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

आज से अहमदाबाद और हावड़ा के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुरू होने वाली है. यात्रियों की मांग और अतिरिक्त संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. यह विशेष ट्रेन विशेष किराए के साथ चलाई जाएंगी. यात्री ऑनलाइन भी टिकट बुक कर सकेंगे.

newstoday till 9 june 2021
अहमदाबाद-हावड़ा के बीच चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

5. यूपी के कई जिले से ट्रेन शुरू होगी

आज से यूपी की जनता को काफी सहूलियत मिलने जा रही है. इंडियन रेलवे यूपी के कई जिलों से ट्रेनें शुरू करेगा. कोरोना कर्फ्यू के कारण काफी समय से प्रदेश के कई जिलों में ट्रेन सेवा बंद थी. जिसके बाद आज से यह शुरू हो रही है.

newstoday till 9 june 2021
यूपी के कई जिले से ट्रेन शुरू होगी

6. फाइजर छोटे बच्चों पर करेगा ट्रायल

आज से फाइजर बड़ स्तर पर वैक्सीन का ट्रायल शुरू करेगा. 12 साल के कम उम्र के बच्चों पर यह ट्रायल शुरू करेगा.

newstoday till 9 june 2021
फाइजर छोटे बच्चों पर करेगा ट्रायल

7. FCI रिश्वत मामले में पेशी

आज FCI रिश्वत मामले में क्लर्क किशोर लाल मीणा की कोर्ट में पेशी होगी. रिमांड खत्म होने के बाद आज किशोर लाल मीणा को पेश किया जाएगा. FCI रिश्वत मामले में MP और महाराष्ट्र में 13 स्थानों पर CBI ने छापे भी मारे हैं. इस दौरान कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं.

newstoday till 9 june 2021
FCI रिश्वत मामले में पेशी

8. PSL 2021 का आज से आगाज

आज से पाकिस्तान प्रीमियर लीग का आगाज होने जा रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल स्टेडियम से होगी. बाकी से सभी मुकाबले भी इसी मैदान पर खेले जाएंगे. बता दें, PSL के छठे सीजन के कुल 30 लीग मैच बाकी हैं और उसके बाद प्लेऑफ और फाइनल मैच खेला जाएगा. PSL का फाइनल मुकाबला 24 जून को होगा.

newstoday till 9 june 2021
PSL 2021 का आज से आगाज

9. सोनम कपूर, अमीषा पटेल, किरण बेदी का जन्मदिन

आज यानि कि 9 जून को देश की कई मशहूर हस्तियों का जन्मदिन है. बॉलिवुड एक्‍ट्रेस सोनम कपूर, अमीषा पटेल और भारत की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी का आज जन्मदिन है. हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा है.

newstoday till 9 june 2021
सोनम कपूर, अमीषा पटेल, किरण बेदी का जन्मदिन

1. भोपाल दौरे पर सांसद सिंधिया

आज राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया राजधानी भोपाल के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ संगठन के लोगों से मुलाकात करेंगे. जिसमें कई अहम पहलुओं पर विस्तार से चर्चा होगी. सिंधिया के दौरे से प्रदेश में एक बार फिर सियासी सरगर्मी तेज हो गई हैं.

newstoday till 9 june 2021
भोपाल दौरे पर सांसद सिंधिया

2. कोरोना कर्फ्यू में मिलेगी और ढील

आज से भोपाल में कोरोना कर्फ्यू पर और ज्यादा ढील दे दी जाएगी. प्रशासन धीरे-धीरे पहले की तरह सबकुछ खोलने की तैयारी में है. वहीं 10 जून से राजधानी पूरी तरह से अनलॉक हो जाएगी. 10 जून के बाद सिर्फ हर संडे लॉकडाउन रहेगा. वैक्सीन लगवाने वाले व्यापारी अपनी दुकान खोल सकेंगे.

newstoday till 9 june 2021
कोरोना कर्फ्यू में मिलेगी और ढील

3. नोएडा में आज से शुरू किया जाएगा मेट्रो संचालन

आज से नोएडा-ग्रेनो के बीच मेट्रो शुरू हो जाएगी. मेट्रो चलाने को लेकर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने पूरी तैयारी कर ली है. इस दौरान स्टेशन पर प्रवेश से पहले सवारियों के तापमान की जांच होगी. हर सवारी को मास्क पहने जरूरी होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा. मेट्रो के अंदर एक-एक सीट छोड़कर सवारी को बैठना होगा.

newstoday till 9 june 2021
आज से शुरू किया जाएगा मेट्रो संचालन

4. अहमदाबाद-हावड़ा के बीच चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

आज से अहमदाबाद और हावड़ा के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुरू होने वाली है. यात्रियों की मांग और अतिरिक्त संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. यह विशेष ट्रेन विशेष किराए के साथ चलाई जाएंगी. यात्री ऑनलाइन भी टिकट बुक कर सकेंगे.

newstoday till 9 june 2021
अहमदाबाद-हावड़ा के बीच चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

5. यूपी के कई जिले से ट्रेन शुरू होगी

आज से यूपी की जनता को काफी सहूलियत मिलने जा रही है. इंडियन रेलवे यूपी के कई जिलों से ट्रेनें शुरू करेगा. कोरोना कर्फ्यू के कारण काफी समय से प्रदेश के कई जिलों में ट्रेन सेवा बंद थी. जिसके बाद आज से यह शुरू हो रही है.

newstoday till 9 june 2021
यूपी के कई जिले से ट्रेन शुरू होगी

6. फाइजर छोटे बच्चों पर करेगा ट्रायल

आज से फाइजर बड़ स्तर पर वैक्सीन का ट्रायल शुरू करेगा. 12 साल के कम उम्र के बच्चों पर यह ट्रायल शुरू करेगा.

newstoday till 9 june 2021
फाइजर छोटे बच्चों पर करेगा ट्रायल

7. FCI रिश्वत मामले में पेशी

आज FCI रिश्वत मामले में क्लर्क किशोर लाल मीणा की कोर्ट में पेशी होगी. रिमांड खत्म होने के बाद आज किशोर लाल मीणा को पेश किया जाएगा. FCI रिश्वत मामले में MP और महाराष्ट्र में 13 स्थानों पर CBI ने छापे भी मारे हैं. इस दौरान कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं.

newstoday till 9 june 2021
FCI रिश्वत मामले में पेशी

8. PSL 2021 का आज से आगाज

आज से पाकिस्तान प्रीमियर लीग का आगाज होने जा रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल स्टेडियम से होगी. बाकी से सभी मुकाबले भी इसी मैदान पर खेले जाएंगे. बता दें, PSL के छठे सीजन के कुल 30 लीग मैच बाकी हैं और उसके बाद प्लेऑफ और फाइनल मैच खेला जाएगा. PSL का फाइनल मुकाबला 24 जून को होगा.

newstoday till 9 june 2021
PSL 2021 का आज से आगाज

9. सोनम कपूर, अमीषा पटेल, किरण बेदी का जन्मदिन

आज यानि कि 9 जून को देश की कई मशहूर हस्तियों का जन्मदिन है. बॉलिवुड एक्‍ट्रेस सोनम कपूर, अमीषा पटेल और भारत की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी का आज जन्मदिन है. हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा है.

newstoday till 9 june 2021
सोनम कपूर, अमीषा पटेल, किरण बेदी का जन्मदिन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.