एमपी में वीकेंड लॉकडाउन
आज मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में वीकेंड लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेगी.
सीएम बैठक
कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मंत्रालय में वीसीके माध्यम से कोविड-19 कोर ग्रुप के मंत्रीगण, अधिकारियों के साथ 52 जिलों के कोविड प्रभारी मंत्री और प्रभारी अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के नियंत्रण की समीक्षा बैठक करेंगे.
जूडा की हड़ताल
मध्यप्रदेश में जूनियर डॉक्टरों का हड़ताल आज भी जारी रहेगी. दरअसल जूडा पिछले कुछ दिनों से अपनी मांगों को लेकर काम छोड़कर धरना प्रदर्शन दे रहे हैं.
एमपी में बारिश
आज मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के संभावना है. प्रदेश में तेज हवाओं के साथ आसमान में बादल छाने लगे हैं. तेज हवाओं के साथ बारिश ने भी दस्तक दे दी है. जिससे उमस और तपिश भरी गर्मी में बारिश ने लोगों को काफी राहत ली है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मध्य प्रदेश में आज भी कई जिलों में बारिश के आसार है.
भोपाल में कोरोना कर्फ्यू
आज भोपाल में कोरोना कर्फ्यू है. जिसके चलते जिला प्रशासन और पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा.
अपरा एकादशी
इस बार अपरा या अचला एकादशी आज मनाई जाएगी. मान्यता है कि दोषों से मुक्ति और असीम धन लाभ के लिए इस एकादशी को करना श्रेयस्कर होता है. 'अपार' संपत्ति प्राप्त होती है और सुख समर्द्धि 'अचल' रहती है. इससे जुड़ी कहानी भी कम रोचक नहीं है.
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सभी राष्ट्रीय महासचिवों और राज्य के प्रभारियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत BJP के किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी. सूत्रों की मानें तो इस बैठक के दौरान आने वाले चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है. 2022 की शुरुआत में यूपी, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में चुनाव होने हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में इसे लेकर भी चर्चा हो सकती है.
नेहा कक्कड़ का जन्म
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ का आज जन्मदिन है. नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून के दिन 1988 में ऋषिकेश में एक बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था. नेहा के जन्म के चार साल बाद से ही उन्होंने अपनी बहन सोनू कक्कड़ के साथ जागरन में गाना, गाना शुरू कर दिया था. धीरे-धीरे नेहा ने सिंगिंग के रियलटी शो, इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में भाग लिया, जिसमें वह जल्दी ही एलिमिनेट हो गयी थी.