बिहार में तीसरे चरण का मतदान आज
बिहार में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है. 15 जिलों की 78 सीटों पर आज बिहार की जनता अपने मत का प्रयोग करेगी. 10 नवंबर को बिहार चुनाव का रिजल्ट आएगा.
IIT दिल्ली का दीक्षांत समारोह आज
आज IIT दिल्ली का दीक्षांत समारोह है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली अपना 50वां दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रही है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
हज यात्रा के लिए आज से आवेदन शुरू
हज यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा. 10 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है. मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तिथि 1 जनवरी को है.
आज से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेनें
दिवाली और छठ महापर्व के अवसर पर यात्रियों को आसानी से घर पहुंचने के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी हो गया है. आज से कई राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी.
अमेरिका में आज भी मतगणना जारी
अमेरिका में राष्ट्रपति चयन को लेकर आज चौथे दिन भी मतगणना जारी है. अब तक करीब 95 प्रतिशत वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. आज नतीजे आ सकते हैं.
आज प्रहलाद को निकालने में मिल सकती है सफलता
प्रहलाद को बचाने के लिए आज तीसरे दिन भी निवाड़ी में रेस्क्यू जारी है. आखिरी स्टेज पर है प्रह्लाद का रेस्क्यू.
आज नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे
आज नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे है. कैंसर होने के कारणों तक पहुंचने और इस भयानक बीमारी से जंग जीतने वालों से मुलाकात करने का दिन आज है. खास बात यह है, कि जिन्होंने कैंसर से जंग जीती और दर्द को महसूस किया है वह लोग आज स्कूल, कॉलेज और शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में अवेयरनेस प्रोग्राम चलाएंगे.
उज्जैन दौरे पर शिक्षा मंत्री
स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार उज्जैन के लोकमान्य तिलक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
मंत्री रामखेलावन पटेल का बैतूल दौरा
पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल आज बैतूल दौरे पर रहेंगे, दोपहर 12.00 बजे बैतूल सर्किट हाउस पहुंच कर विभागीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे.