आज नवरात्रि का दूसरा दिन
आज नवरात्री का दूसरा दिन है. नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. कोरोना काल में प्रदेशभर में नवरात्रि मनाने के लिए लिए शासन प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है, जिसका पालन करते हुए ही नवरात्रि का पर्व मानाया जा रहा है, इस बार दुर्गा पंडालों को लेकर भी नियम बनाए गए हैं, वहीं गरबा महोत्सव आयोजित नहीं किए जा रहे हैं.
सिंधिया का भोपाल दौरा निरस्त
ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज होने वाला भोपाल दौरा निरस्त हो गया. सिंधिया आज नेपानगर, सांवेर,मांधाता,आगर और हाटपिपलया के दौरे पर रहेंगे. वे यहां चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
उम्मीदवारों की नाम वापसी का आज आखिरी दिन
मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए रविवार को उम्मीदवारों की नाम वापसी का आखरी दिन है. किस सीट पर कितने उम्मीदवार चुनाव लडे़ेगे इसकी रविवार को यह तस्वीर साफ हो जाएगी.
प्रदेशभर के थानों में बनाए जाएंगे महिला डेस्क
महिला अपराधों में लापरवाही और लेट लतीफी पर अंकुश लगाने प्रदेश भर के थानों में महिला डेस्क बनाई जाएगी. महिला डेस्क पर ही महिलाएं सभी तरह की शिकायतें कर सकती हैं. महिला डेस्क पर महिला पुलिसकर्मी नियुक्त की जाएंगी.
हड़ताल पर जाएंगे निगमकर्मी
भोपाल नगर निगम के 5 हजार कर्मचारी आज से हड़ताल पर जाएंगे, जिससे कचरा कलेक्शन की करीब 1500 गाड़ियों पर ब्रेक लग जाएगा. नियमतीकरण की मांग को लेकर कर्मचारी 25 दिवसीय आंदोलन करेंगे, जिससे राजधानी भोपाल में कचरा कलेक्शन में सबसे ज्यादा दिक्कत आ सकती है.
देश की पहली मोनोरेल आज से फिर होगी शुरू
देश की पहली मोनोरेल यानी मुंबई मोनोरेल 6 महीने बाद आज से फिर शुरू होगी. हालांकि, शुरू में यह केवल चेंबूर-वडाला-जैकब सर्कल मार्ग पर चलेगी.
आज होगा डेनमार्क ओपन का फाइनल
आज बैडमिंटन के डेनमार्क ओपन का फाइनल होगा. किदांबी श्रीकांत के बाहर होने के साथ टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती खत्म हो चुकी है.
रविवार को डबल हेडर मुकाबले
हैदराबाद और कोलकाता का मैच अबु धाबी में आज दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. वहीं दुबई में शाम 7.30 बजे से मुंबई और पंजाब आमने-सामने होंगे.